Cyber Fraud: 24 घंटे में डबल का मुनाफा; क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर 1.16 करोड़ ठगे
कम समय में मोटे मुनाफे का लालच आपको ठगी का शिकार बना सकता है। दरभंगा में क्रिप्टो करेंसी टोकन खरीदने पर 24 घंटे में दोगुना व सात महीने में चार गुना रुपये होने का झांसा देकर करीब एक करोड़ 16 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।
साइबर थाने की पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर एक करोड़ से अधिक की ठगी करनेवाले गिरोह के शातिर नीतेश कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया है। वह मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के चहुटा गांव का रहनेवाला है। साइबर डीएसपी राहुल कुमार के अनुसार कि दरभंगा, मधुबनी व पश्चिम बंगाल के आसनसोल के दर्जनों लोगों से एक करोड़ से अधिक की ठगी में आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।
साइबर डीएसपी ने बताया कि दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा निवासी विवेकानंद महाराज ने इस संबंध में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इसमें उन्होंने बेगूसराय जिले के चकिया थाना क्षेत्र के पश्चिम अमरपुर निवासी अजय कुमार राय व नीतीश कुमार झा पर क्रिप्टो करेंसी में पैसा निवेश करने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया था।
उन्होंने बताया था कि दोनों आरोपित क्रिप्टो करेंसी टोकन खरीदने पर 24 घंटे में दोगुना व सात महीने में चार गुना रुपये होने का झांसा देकर करीब एक करोड़ 16 लाख रुपये की ठगी कर ली थी। डीएसपी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी की छापेमारी की। प्राथमिकी दर्ज होने के कुछ दिनों बाद ही अजय कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया गया था। नीतेश के पटना के कंकड़बाग में होने की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरप्तार कर लिया।