Hindi Newsबिहार न्यूज़cyber crime with fake facebook account of sp in saran district

बिहार में SP के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बना ठगी, हरियाणा से धराया आरोपी

साइबर ठग को कहीं से पैरा मिलिट्री फोर्स के शहीद असिस्टेंट कमांडेंट का आई कार्ड मिल गया था। इस आई कार्ड को साइबर ठग अधिकारियों को पहले भेज कर यह बताते हैं कि उनका ट्रांसफर हो गया है। मेरे पास काफी महंगा फर्नीचर है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, छपराMon, 25 Nov 2024 07:31 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में SP के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बना ठगी, हरियाणा से धराया आरोपी

सारण एसपी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य जाकिर को हरियाणा के मेवात जिला के फिरोजपुर झिरका थाने के महू गांव से साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।साइबर टीम ने जाकिर के पास से एक मोबाइल जब्त किया है। साइबर डीएसपी अमन ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले में अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस गिरोह में शामिल अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान के अलवर, भरतपुर व सीमावर्ती हरियाणा के मेवात में साइबर गिरोह काफी सक्रिय है। टीम में साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी अमन, इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर दिलीप कुमार , आसूचना इकाई के प्रभारी इंस्पेक्टर रणधीर कुमार तथा सिपाही विकास कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान टीम में शामिल थे।

पैरा मिलिट्री फोर्स के असिस्टेंट कमांडेंट काआईकार्ड पहले भेजते थे

साइबर ठग को कहीं से पैरा मिलिट्री फोर्स के शहीद असिस्टेंट कमांडेंट का आई कार्ड मिल गया था। इस आई कार्ड को साइबर ठग अधिकारियों को पहले भेज कर यह बताते हैं कि उनका ट्रांसफर हो गया है। मेरे पास काफी महंगा फर्नीचर है। 60 हजार रुपए में इसे सेल कर देना है। इसके लिए पहले 20 हजार पहले गाड़ी भेजने का खर्च लगेगा। यही सब बातों को बताकर यह लोग ठगी करते थे। एसपी डॉ कुमार आशीष ने तत्काल एक टीम का गठन किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें