Hindi Newsबिहार न्यूज़Crowd went out of control in Patna ISKCON temple on Janmashtami gate had to be closed SSP took charge

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पटना के इस्कॉन मंदिर में बेकाबू हुई भीड़; बंद करना पड़ा गेट, SSP ने संभाला मोर्चा

  • जन्माष्टमी पर के इस्कॉन मंदिर में आज शाम श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके चलते भगदड़ जैसे हालात हो गए। और मंदिर का गेट बंद करना पड़ गया। इस दौरान कई लोगों का सामान भी गुम हो गया। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। और एसएसपी पटना मौके पर हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाMon, 26 Aug 2024 09:41 PM
share Share

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर पटना के इस्कॉन मंदिर में आज शाम श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके चलते भगदड़ जैसे हालात हो गए। जिसके बाद मंदिर का गेट बंद करना पड़ गया। हालांकि पुलिस बल ने स्थिति को कंट्रोल में कर लिया। बेकाबू को काबू करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया। इस दौरान कई श्रद्धालुओं के चप्पलें गुम हो गई। और लोगों अपना सामान ढूंढते नजर आए। भीड़ कम होने पर पुलिस ने सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है। 

वहीं इस मामले पर पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त पुलिस बल है । और स्थिति कंट्रोल में है, भीड़ ज्यादा होने की वजह से लोगों असुविधा हुई है। महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है।

भगवान श्रीकृष्ण और राधा की भव्य आरती होगी। 251 चांदी कलश और दक्षिणयन शंख से भगवान का अभिषेक होगा। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव महात्म्य पर चर्चा होगी, भक्तों और श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरण होगा। 27 अगस्त को मंदिर में प्रभुपाद आविर्भाव महोत्सव दोपहर 12 से 2 बजे तक होगा।

 इस दिन प्रभुपाद का महाभिषेक, प्रभुपाद यशोगान, आरती, माल्यार्पण और महाप्रसाद का वितरण होगा। बिहार के मीडिया प्रभारी नंद गोपाल दास ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योगपति एलएन पोद्दार होंगे। मौके पर प्रदेश के कई मंत्री व शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें