बैग दिखाओ नहीं तो जेल भेज देंगे, आईबी अधिकारी बन बदमाशों ने बिहार के व्यापारी से 11 लाख छीना
बेतिया के कांटा तराजू व्यवसायी विजय प्रसाद को गुरुवार को बदमाशों ने झांसे में ले लिया। बदमाशों ने खुद को आईबी अधिकारी बताया और कारोबारी को जांच के लिए अपने साथ ले गए। रबेतिया शहर के जानपुल के पास गाड़ी रोककर 11 लाख रुपये छीन लिए। इस संबंध में व्यवसायी ने छतौनी थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है।
बिहार के पश्चिमी चंपारण में आईबी अधिकारी बनकर एक कारोबारी को 11 लाख का चूना लगाने का मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसाई को झांसे में ले लिया। थाने में पूछताछ करने के बहाने बाइक पर बैठाकर साथ ले गए और रास्ते में उनसे रुपए वाला बैग छीन लिया। कारोबारी की शिकायत पर कांड दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। घटना जिले के छतौनी थाना इलाके की है। इस घटना से जिले के व्यवसायियों में काफी नाराजगी और गुस्सा है। उनका कहना है कि अब पुलिस पर भरोसा नहीं रहा।
दरअसल बेतिया के कांटा तराजू व्यवसायी विजय प्रसाद को गुरुवार दोपहर बाद बदमाशों ने झांसे में ले लिया। बदमाशों ने खुद को आईबी अधिकारी बताया और कारोबारी को जांच के लिए अपने साथ ले गए। रबेतिया शहर के जानपुल के पास गाड़ी रोककर 11 लाख रुपये छीन लिए। इस संबंध में व्यवसायी ने छतौनी थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। छतौनी थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित व्यापारी इस घटना से काफी परेशान हैं।
पुलिस को दिये आवेदन में व्यवसायी ने बताया है कि वह मुजफ्फरपुर से 11 लाख रुपये के आभूषण बेचकर बस से छतौनी कृषि कार्यालय के पास उतरा। उसे कर्ज की राशि जमा करनी थी, इसलिये वह आभूषण बेचने गया था। वहां से पैदल छतौनी चौक गोलम्बर के पास गया, जहां वहां बेतिया के लिये बस का इंतजार करने लगा।
इस बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने पास आकर पूछा कि बैग में क्या रखा है? बताने से इनकार करने पर बदमाशों ने अपने को आईबी अधिकारी बताकर झांसे में ले लिया कि जेल भेज देंगे। बाइक सवार लोगों ने जबरन बैग खोलकर रुपये देख लिया। फिर पूछा कि इतने रुपये लेकर कहां जा रहे हो? तुम्हें बंजरिया थाने पर चलना होगा। वहां पूछताछ की जायेगी। दोनों बदमाश बाइक पर बैठाकर बंजरिया के लिये निकल पड़े। जानपुल चौक के समीप बाइक रोककर बदमाश फिर पूछताछ करने लगे। इस बीच व्यवसायी ने अपने पुत्र राकेश से बातचीत कराया। बदमाशों ने जानपुल मंदिर के पास व्यवसायी को ले जाकर मंदिर में सौ रुपये दान करने को कहा। व्यवसायी पॉकेट से सौ रुपये निकालकर दान बॉक्स में रखने गया, इस बीच बदमाश बैग लेकर फरार हो गये।
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई का दावा किया है। छतौनी एसएचओ धनंजय कुमार का कहना है कि छतौनी से लेकर जानपुल तक सीसीटीवी जांच की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कांड का खुलासा कर लिया जाएगा। जो लोग इसके दोषी होंगे उन्हें पुलिस गिरफ्तार करेगी।