Hindi Newsबिहार न्यूज़consumers can recharge smart meter from counter website and app in bihar

स्मार्ट मीटर का सर्वर है ठप तो भी नो टेंशन, काउंटर, वेबसाइट और इस ऐप से करें रिचार्ज

बिजली खपत की जानकारी उपभोक्ताओं को किसी एप पर नहीं मिल पा रही है। ऐसे में उपभोक्ता औसत बिजली खपत अनुसार रिचार्ज कर सकते हैं। गर्मी की तुलना कुछ कम भी रिचार्ज कर सकते हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 6 Nov 2024 08:25 AM
share Share

बिहार में स्मार्ट मीटर का रिचार्ज उपभोक्ता बिजली कंपनी के बिल जमा काउंटर से कर सकते हैं। इसके अलावे साउथ बिहार की वेबसाइट और सुविधा एप पर रिचार्ज की सुविधा बहाल है। निजी एजेंसी ओरेंज पे से भी रिचार्ज किया जा सकता है। स्मार्ट मीटर का सर्वर ठप पड़े रहने से बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप पिछले आठ दिनों से नहीं खुल रहा है। जिसके कारण रिचार्ज से लेकर बिल देखने की बड़ी समस्या उपभोक्ताओं के बीच बनी हुई है। अधिकांश बिजली उपभोक्ता बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप से रिचार्ज करते हैं। जिसके कारण बड़ी समस्या बनी हुई है।

उपभोक्ता औसत रिचार्ज करा सकते हैं

बिजली खपत की जानकारी उपभोक्ताओं को किसी एप पर नहीं मिल पा रही है। ऐसे में उपभोक्ता औसत बिजली खपत अनुसार रिचार्ज कर सकते हैं। गर्मी की तुलना कुछ कम भी रिचार्ज कर सकते हैं। इस तरह रिचार्ज करने पर उपभोक्ताओं पर अचानक बिजली बिल का बोझ नहीं पड़ेगा। आसानी से अपना बिल का भुगतान उपभोक्ता कर सकेंगे। बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप पर रिचार्ज की सुविधा कबतक बहाल होगी इस पर बिजली कंपनी के कोई अधिकारी कुछ नहीं बोल पा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें