Hindi Newsबिहार न्यूज़Commission game in development works MLA and Chairman clash in Banka FIR arresting

विकास कार्यों में कमीशन का खेल! बांका में विधायक और चेयरमैन भिड़े, FIR और गिरफ्तारी भी

कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेंब्रम और कटोरिया नगर पंचायत चेयरमैन सपना शिवानी के पति सौरभ सिंह के बीच कमीशन और धमकी देने को लेकर हुआ विवाद काफी बढ़ गया। विधायक की शिकायत पर कटोरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर चेयरमैन पति को गिरफ्तार कर लिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, बांकाMon, 18 Nov 2024 11:22 AM
share Share

नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में विकास के नाम पर निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहे हैं। कई बार इन कार्यों में कमीशनखोरी की बातें उभर कर आती हैं। ताजा मामला बांका जिले का है जहां विधायक और नगर पंचायत के चेयरमैन आमने सामने हैं। मामला पुलिस तक पहुंच चुका है और एक गिरफ्तारी भी हो चुकी है। दरअसल, कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेंब्रम और कटोरिया नगर पंचायत चेयरमैन सपना शिवानी के पति सौरभ सिंह के बीच कमीशन और धमकी देने को लेकर हुआ विवाद काफी बढ़ गया। विधायक की शिकायत पर कटोरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर चेयरमैन पति को गिरफ्तार कर लिया।

सौरभ सिंह की गिरफ्तारी के बाद बाजारवासी आक्रोशित हो गए। रविवार को कटोरिया थाना के पास समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय बाजार वासियों और व्यवसायियों ने विधायक के विरोध में बाजार को बंद करने का फैसला लिया। इसके बाद सभी खुली दुकानों का शटर गिरने लगा। जबकि बंद दुकानों पर ताला लटका रहा। इधर, बाजार में गहराते आक्रोश को देखते हुए कटोरिया थानाध्यक्ष ने बाजार के चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी।

ये भी पढ़ें:अब बिहार में लोगों की राय से बनेगी सड़कें, नीतीश सरकार का क्या है प्लान

दूसरी ओर चेयरमैन सपना शिवानी ने भी पति को किडनैप करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए विधायक के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि विधायक और उनके सहयोगी द्वारा मेरे पति को झूठे केस में फंसाया गया है। मेरे पति को कमीशन नहीं देने पर किडनैप करने और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। वहीं विधायक का कहना है कि चेयरमैन के पति ने फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी। मुझपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।

इस मामले में बेलहर के एसडीपीो राजकिशोर कुमार ने बतयाविधायक के आवेदन पर चेयरमैन पति के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। वहीं चेयरमैन के आवेदन पर जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले को गंभीरता के साथ देख रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें