Hindi Newsबिहार न्यूज़Coal laden goods train derails in Bihar Eight coaches derailed accident on Gaya Dhanbad railway section

बिहार में कोयला लदी मालगाड़ी डिरेल; आठ डिब्बे पटरी से उतरे, गया-धनबाद रेलखंड पर हादसा

गया जिले में कोयला लदी मालगाड़ी बेपटरी हो गई। और आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसमें किसी को हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन ट्रैक पर भारी मात्रा में कोयला फैल गया। मौके पर रेलवे अधिकारी और राहत बचाव की टीम पहुंची हुई है।

sandeep हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 07:02 PM
share Share

बिहार के गया जिले में बाढ़ स्पेशल कोयला लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के आठ डिब्बे बेपटरी हो गए। और गुड्स ट्रेन दो टुकडों में बंट गई। घटना बंधुआ-पैमार रेल लाइन को जोड़ने वाली रेल ओवर लाइन पर घटी। शाम करीब साढ़े चार बजे मानपुर के रसलपुर गेट के पास ये हादसा हुआ। इस लाइन से केवल कोयला लोडेड मालगाड़ियां ही गुजरती हैं।

इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। और ट्रेनों के परिचालन में किसी तरह की कोई रुकावट नहीं देखी गई है। लेकिन ट्रैक पर भारी मात्रा में कोयला बिखर गया है। यातायात ठप हो गया है। और कई वाहन फंस गए हैं। गया जंक्शन से दुर्घटना राहत वाहन को भेजा गया है। ट्रैक को बहाल करने का काम जारी है। वहीं मालगाड़ी के डिब्बों को भी हटाया जा रहा है। रेलवे के अधिकारी और राहत बचाव दल मौके पर मौजूद है। हालांकि अभी तक मालगाड़ी के बेपटरी के वजह का खुलासा नहीं हो सका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें