Hindi Newsबिहार न्यूज़CM Nitish took stock of the site of Bihta Airport said construction should start soon

बिहटा एयरपोर्ट की साइट का CM नीतीश ने लिया जायजा, बोले- जल्द शुरू हो निर्माण, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

बिहटा में बनाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थल का सीएम नीतीश कुमार ने जायजा लिया। और इस मौके पर उन्होने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो, ताकि लोगों को हवाई यात्रा में और सहूलियत हो।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोSun, 18 Aug 2024 10:53 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को बिहटा में बनाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पदाधिकारी ने नक्शा के माध्यम से वहां शुरू कराये जाने वाले निर्माण कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बिहटा में बनने वाला अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। हवाई यातायात को बेहतर बनाने के लिए यहां आधुनिकतम व्यवस्थाएं की जाएंगी।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो, ताकि लोगों को हवाई यात्रा में और सहूलियत हो। इससे विभिन्न जगहों से लोगों को विमान से आने-जाने के लिए सुविधा मिलेगी। इस एयरपोर्ट के निर्माण से और संपर्कता बढ़ेगी तथा पटना एयरपोर्ट पर पड़ने वाला भार भी कम होगा। साथ ही रोजगार और कारोबार के अवसर भी बढ़ेंगे।

मालूम हो कि बिहटा एयरफोर्स बेस स्टेशन पर सिविल एनक्लेव बनाने की जब योजना बनायी गयी तो राज्य सरकार ने 108 एकड़ भूमि की स्वीकृति दी और उसकी चहारदीवारी भी करायी गयी। आठ एकड़ और जमीन देने की मांग एयर अथॉरिटी ने राज्य सरकार से की थी, जिसकी भी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा आदि मौजूद थे।

आपको बता दें शुक्रवार को केंद्र सरकार ने कैबिनेट में बिहार और पश्चिम बंगाल में दो नए सिविल एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार इन दोनों परियोजनाओं के निर्माण पर 2962 करोड़ रुपया खर्च करेगी। यह काफी बड़ी परियोजना है, जिसके काफी लोगों को लाभ होगा। 

वहीं इस मामले पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया था कि केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए 1413 करोड़ का आवंटन कर दिया है। हवाई अड्डा के विस्तार के लिए अपेक्षित जमीन जिला प्रशासन शीघ्र ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी को उपलब्ध करा देगा। राशि और जमीन की उपलब्धता के बाद एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूरा कर लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें