Hindi Newsबिहार न्यूज़CM Nitish meeting with BJP ministers discussion on development and speeding government schemes

बीजेपी के मंत्रियों के साथ सीएम नीतीश की बैठक खत्म, विकास और सरकारी योजनाओं को रफ्तार देने पर चर्चा

सीएम हाउस पर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के मंत्रियों को साथ बैठक की। जिसमें केंद्र सरकार के द्वारा विकास कार्यों में की जा रही मदद और मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान स्वीकृत योजनाओं को अमली जामा पहनाने पर भी चर्चा हुई। बैठक करीब एक घंटे तक चली।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 6 May 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
बीजेपी के मंत्रियों के साथ सीएम नीतीश की बैठक खत्म, विकास और सरकारी योजनाओं को रफ्तार देने पर चर्चा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना स्थित एक अणे मार्ग पर भाजपा के मंत्रियों के साथ बड़ी बैठक की। जो करीब एक घंटे तक चली। इस दौरान राज्यभर में चल रहे विकास कार्यों पर बातें की गई। बैठक में विकास कार्यों को और गति देने पर बातें हुईं। केंद्र सरकार के द्वारा विकास कार्यों में की जा रही मदद और मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान स्वीकृत योजनाओं को अमली जामा पहनाने पर भी चर्चा हुई। चुनाव से पहले इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। बैठक में सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने पर भी मंथन हुआ।

इससे पहले सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम नीतीश ने जदयू के शीर्ष नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की थी। जिसमें पूरी मजबूती से चुनाव लड़ने और विरोधियों के हर वार का माकूल जवाब देने की रणनीति बनी। साथ ही पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता 243 विधानसभा क्षेत्रों की जनता को बताएंगे कि 20 वर्ष में राज्य सरकार ने उनके कल्याण के साथ-साथ राज्य के विकास के लिए क्या-क्या कार्य किया है। नीतीश सरकार ने किस प्रकार सूबे की सूरत बदली।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव 2025: EVM की एफएलसी शुरू, 30 जून तक सभी जिलों में पूरा करने का टास्क
ये भी पढ़ें:यूथ पर फोकस करें, जनता को कामों बारे में बताएं;नीतीश ने जदयू नेताओं को दिए टास्क

बैठक के दौरान सीएम ने पार्टी नेताओं को कई अहम टास्क भी सौंपे। इस बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह समेत आला पार्टी पदाधिकारी शामिल रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें