Hindi Newsबिहार न्यूज़Cm nitish kumar will meet flood affected people nia dsp arrested and relief on smart meter

Bihar Top News: बिहार में बालू माफियाओं का पुलिसवालों पर हमला, दरभंगा में CM की बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात

Bihar Top News 4th October 2024: बिहार में बाढ़ से बेहाल लोगों की जिंदगी से जंग जारी है। पश्चिमी कोसी तटबंध पर शरण लिये लोग बेहाल हैं। भोजन व पानी के लिए तरस रहे हैं। बच्चे भोजन मांग रहे हैं तो परिजन पानी पिलाकर सुला देते हैं। वह भी बाढ़ का गाद भरा दूषित पानी। परिजन बेबस हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 4 Oct 2024 07:42 AM
share Share

Bihar Top News 4th October 2024: बिहार में बाढ़ पीड़ितों का हाल बेहाल है। हालत यह है कि कई बाढ़ पीड़ित पशुओं के साथ रह रहे हैं और उन्हें खाने-पीने के सामानों को लेकर भी भारी दिक्कत हो रही है। महिलाओं का कहना है कि हर तरफ पानी और लोगों की भीड़ होने की वजह से उन्हें शौच जाने तक की दिक्कत हो रही है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा जाकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। सीएम यहां राहत कार्यों का जायजा लेंगे। बिहार में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई की टीम ने एनआईए के डीएसपी को 20 लाख रुपये घूस लेते अरेस्ट कर लिया है। बिहार में स्मार्ट मीटर इस्तेमाल करने वालों को बड़ी राहत मिली है। अब स्मार्ट मीटर का बैलेंस खत्म होने पर कनेक्शन नहीं कटेगा और रिचार्ज खत्म होने के बाद भी 72 घंटे तक बिजली की सुविधा मिलेगी।

सुपौल में टला बड़ा हादसा; कोसी में पलटी नाव, बाल-बाल बचे लोग 

सुपौल जिले के किशनपुर में निजी नाव पर लगभग दो दर्जन से अधिक लोग नाव पर सवार थे। जिससे कोसी नदी में नाव पलट गई। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गई। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव अभी भी पानी में डूबी हुई है। जहां लोगों के द्वारा नाव की खोजबीन की जा रही है। उधर सीओ सुशीला कुमारी ने बताया कि नाव में क्षमता से अधिक लोग बैठने के बाद नाव पलट गई थी । उन्होंने बताया कि सभी लोग बाल बाल बच गए ।

पढ़ें: बाढ़ पीड़ितों को दुर्गा पूजा से पहले मिलेगी राशि, CM नीतीश का बड़ा ऐलान

बिहार में बाढ़ पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बाढ़ पीड़ितों को दुर्गा पूजा से पहले ही राशि मिलेगी। इससे पहले सीएम बाढ़ का जायजा लेने के लिए दरभंगा पहुंचे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लहेरियासराय पोलो मैदान स्थित बाढ़ राहत फूड पैकेजिंग सेंटर का निरीक्षण किया। सीएम नेयहां कहा कि दुर्गा पूजा से पहले सभी बाढ़ पीड़ितों को डीबीटी के माध्यम से सात-सात हजार रुपये भेजे जाएंगे। सीएम ने वहां मौजूद अधिकारियों को हायाघाट और हनुमाननगर प्रखंड को भी एसओपी में शामिल करने का निर्देश दिया।

पढ़ें: बालू माफियाओं का रेड टीम पर हमला, 2 सिपाही जख्मी; पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़

बिहार में बालू माफिया बेखौफ होते जा रहे हैं। बालू माफियाओं ने एक बार फिर रेड डालने गई पुलिस की टीम पर हमला किया है। इस बार बांका जिले में बालू माफियाओं ने इस दुस्साहस को अंजाम दिया है। बांका थाना क्षेत्र के भद्रार बालू घाट पर अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया। घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है। इस हमले में दो सिपाही के घायल होने की बात सामने आ रही है।

पढ़ें: भारत-नेपाल सीमा के पास SSB जवानों की लाठी-डंडे से पिटाई, शराब तस्कर बेखौफ

बिहार के मोतिहारी जिले में शराब माफियाओं ने बड़ी दुस्साहस की है। यहां भारत-नेपाल बॉर्डर के पास कुछ शराब माफियाओं ने SSB जवानों की पिटाई कर दी है। इसका एक कथित वीडियो भी सामने आया है।। वीडियो में नजर आ रहा है कि शराब माफिया सीमा सुरक्षा बल के जवान की पिटाई कर रहे हैं। वहां काफी भीड़ नजर आ रही है। यह भारत-नेपाल सीमा के पास पिलर संख्या 346/2 की घटना है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 2 अक्टूबर की है जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

पढ़ें: हेलिकॉप्टर के पानी में उतरने के बाद अब कोर्ट ऑफ इंक्वायरी, अफसर से भी पूछताछ

बिहार के मुजफ्फरपुर में औराई में लखनदेई नदी किनारे मधुबन बेसी गांव के पास बुधवार को बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री का वितरण करने के दौरान हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। इस मामले की जांच वायुसेना ने (कोर्ट ऑफ इंक्वायरी) गुरुवार को शुरू कर दी। हेलिकॉप्टर को उड़ान से पहले फिटनेस देने वाली टीम से भी पूछताछ की जाएगी। राहत कार्य के लिए हेलीकॉप्टर पर प्रतिनियुक्त वायुसेना के अधिकारी से भी पूछताछ होगी। वायुसेना की एक टीम ने बुधवार को पानी में खड़े हेलिकॉप्टर से एफडीआर (फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर) यानी ब्लैक बॉक्स जांच के लिए निकाल लिया था।

रोहतास में अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी ने जिले में करीब 41.01 एकड़ भूमि की जमाबंदी रद्द कर दी है। जिले में अब तक की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। आनाबाद बिहार सरकार के नाम पर दर्ज भूमि की जमाबंदी को रद्दीकरण करते हुए कार्रवाई का आदेश दिया गया है। अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी की इस कार्रवाई से फर्जी तरीके अथवा गलत तरीके से जमाबंदी बंदोबस्त कराने वालों में हड़कंप मचा है। सबसे अधिक सुअरा थाना संख्या 165 के 55 बंदोबस्तधारियों की 25.38 एकड़ भूमि की बंदोबस्ती रद्द की गयी है। बताया जाता है कि उक्त भूमि बियाडा द्वारा ली गई है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजपुर अंचल अंतर्गत अनाबाद बिहार सरकार के नाम पर दर्ज भूमि की जमाबंदी के रद्दीकरण का आदेश दिया गया है।

पढ़ें: बिहार में चार वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्लान, त्योहारों में घर आना होगा आसान

बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है। त्योहार पर उत्तर बिहार के रेलयात्री वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन में सफर का मजा ले सकते हैं। दीपावली और छठ के मौके पर दिल्ली से बिहार के लिए चार वंदे भारत या अमृत भारत पूजा स्पेशल चलाने की तैयारी रेलवे कर रहा है। यह दोनों गाड़ियां बिहार की पटरियों पर कब से दौड़ेगी, रेलवे बोर्ड ने फिलहाल यह तय नहीं किया है। इसमें एक सप्ताह से अधिक का समय लग सकता है।

पढ़ें: मुजफ्फरपुर से खुलने और गुजरने वाली कई ट्रेनों की तारीखें बदलीं, देख लें सूची

ट्रेनों का ठंड के मौसम में सुरक्षित और सुचारू परिचालन हो, इसे लेकर संभावित कुहासा को देखते हुए रेलवे ने मुजफ्फरपुर से खुलने और गुजरने वाली छह ट्रेनों को विभिन्न तारीखों में रद्द कर दिया है। आठ ट्रेनों का फेरा कम कर दिया है। इसे लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की है। इसमें पूमरे क्षेत्राधिकार की 12 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं 12 जोड़ी के परिचालन दिवस को कम कर दिया है। एक जोड़ी ट्रेन को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है। इसमें मुजफ्फरपुर से खुलने और गुजरने वाली तीन जोड़ी को रद्द और चार जोड़ी के परिचालन में बदलाव भी शामिल है।

बिहार के जिला अस्पतालों में मिलने वाली ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने में उत्तर बिहार के जिलों का प्रदर्शन बेहतर है। जिला अस्पतालों में किशनगंज, कटिहार और सुपौल शीर्ष पर है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सितंबर की हुई समीक्षा के बाद रैंकिंग में यह बात सामने आयी है। जिला अस्पताल किशनगंज 98.9 प्रतिशत अंक के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर कटिहार को 98.7 तथा तीसरे स्थान पर सुपौल को 97.5 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। ऑनलाइन सुविधाओं के प्रदर्शन में हाजीपुर, भोजपुर और नवादा को सबसे कम अंक प्राप्त हुए हैं।

पढ़ें: बृज बिहारी की हत्या किए बिना नहीं करूंगा शादी, किसने खाई थी कसम

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पटना हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए बिहार के पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद और उनके अंगरक्षक लक्ष्मेश्वर साहू की हत्या के मामले में पूर्व विधायक विजय कुमार उर्फ मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। हालांकि, शीर्ष अदालत ने 26 साल पुराने इस केस में पूर्व सांसद सूरजभान, राजन तिवारी सहित 5 आरोपियों को बरी किए जाने के हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा। बृजबिहारी प्रसाद हत्याकांड बिहार के चर्चित मर्डर केसों में से एक है। इस मर्डर केस के एक किरदार ने यह कसम खाई थी कि जब तक वो बृजबिहारी की हत्या नहीं कर देता वो शादी नहीं करेगा।

पढ़ें: बिजली सामानों की महिला कारोबारी के GST नंबर से दवा की सप्लाई, गजब का फर्जीवाड़ा

पटना के कोतवाली थाना इलाके में एक महिला व्यवसायी के जीएसटी नंबर पर फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आया है। इसका खुलासा उस समय हुआ जब ड्रग्स विभाग की टीम इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर छापेमारी करने पहुंची। इसको लेकर महिला व्यवसायी ने फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ गुरुवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली थाना इलाके के नागेश्वर कॉलोनी निवासी अमृता प्रकाश इलेक्ट्रानिक उपकरणों का व्यवसाय करती है। इनके फर्म के नाम से जीएसटी खाता नंबर है। गत 28 सितंबर को इनके फर्म के कार्यालय पर ड्रग्स विभाग के अधिकारी दवा आपूर्ति से संबंधित मामलों की जांच करने के लिए पहुंच गए।

पढ़ें: बाढ़ पीड़ितों के जख्मों पर मरहम, CM नीतीश कुमार करेंगे मुलाकात; राशि भी देंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को दरभंगा में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत वितरण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इस क्रम में फूड पैकेटिंग केन्द्र और सामुदायिक किचेन को भी देखेंगे। सीएम सुबह 10.50 बजे पटना से दरभंगा के लिए रवाना होंगे। वहां वे इंडोर स्टेडियम में फूड पैकेटिंग केन्द्र जाएंगे। इसके बाद बिरौल अनुमंडल के पुनॉच गांव में सामुदायिक किचेन का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे दिन में एक बजे पटना वापस लौटेंगे। शाम में वे बाढ़ प्राभवित जिलों के प्रभावित परिवारों को अनुदान राशि वितरित करेंगे। इसके लिए एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

पढ़ें: बच्चों भूखे सो रहे, पशु के साथ रह रहे और शौच की दिक्कत; बाढ़ पीड़ितों का दर्द

Flood In Bihar: बिहार में बाढ़ से बेहाल लोगों की जिंदगी से जंग जारी है। पश्चिमी कोसी तटबंध पर शरण लिये लोग बेहाल हैं। भोजन व पानी के लिए तरस रहे हैं। बच्चे भोजन मांग रहे हैं तो परिजन पानी पिलाकर सुला देते हैं। वह भी बाढ़ का गाद भरा दूषित पानी। परिजन बेबस हैं। उनके पास खिलाने के लिए कुछ नहीं है। प्रशासनिक स्तर पर राहत का वितरण हो रहा है लेकिन इसका लाभ सभी लोगों तक नहीं पहुंच रहा है। हर दिन सुबह में राहत की उम्मीद जगती है जो दिन ढलने के साथ बुझने लगती है। पश्चिमी कोसी तटबंध पर शरण लिए तेतरी तरवाड़ा के गरीब सदा की पत्नी मंगली देवी ने गुरुवार को बताया कि तटबंध टूटते ही हम लोग जान बचाकर बांध पर आ गए। अनाज, कपड़े व अन्य सामान सब कुछ घर में ही छोड़ आए हैं। यहां राहत की कौन कहे, पानी तक देने वाला कोई नहीं है।

पढ़ें:दरभंगा में बागमती खतरे के निशान के पार, उत्तर बिहार में बाढ़ से लोग परेशान

Bihar Flood: उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों में बाढ़ का पानी घटा है। लेकिन, स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। वहीं, दरभंगा जिले में बागमती और अधवारा नदी का जलस्तर गुरुवार को खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया। बागमती का जलस्तर हायाघाट तथा अधवारा का जलस्तर कमतौल में लाल निशान को पार कर गया। दोनों नदियों के जलस्तर के बढ़ने का क्रम जारी है। बागमती का जलस्तर बढ़ने से हायाघाट नगर पंचायत के घरारी व नयाटोला में सड़कों पर पानी फैल गया है। इन इलाकों का सड़क संपर्क जिला व प्रखंड मुख्यालय से कट गया है।

पढ़ें: NIA के DSP 20 लाख रुपये घूस लेते अरेस्ट, जदयू MLC के बेटे से मांगे थे डेढ़ करोड़

सीबीआई की विशेष टीम ने एनआईए पटना शाखा के डीएसपी अजय प्रताप सिंह और उनके दो एजेंटों को 20 लाख रुपये रिश्वत लेते गया के पास से गिरफ्तार कर लिया है। एनआईए के इस जांच अधिकारी की भ्रष्ट गतिविधियों की शिकायत पर सीबीआई ने एनआईए के साथ मिलकर गुरुवार को यह कार्रवाई की है। रमैया कंस्ट्रक्शन के मालिक रॉकी यादव ने जांच एजेंसी के डीएसपी के खिलाफ घूस मांगने का आरोप लगाया था। जांच में इस शिकायत की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई की गई है। इस मामले में गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने पटना, वाराणसी और गया में कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया। इस दौरान सभी स्थानों से बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किए गए। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है।

पढ़ें: बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, शीशा टूटा; RPF को पत्थरबाज की तलाश

Patna Tatanagar Vande Bharat Express Train: बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव हुआ है। गया-गोमो रेल सेक्शन के सरमाटांड़ और यदुडीह स्टेशनों के बीच पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस पर अज्ञात व्यक्ति ने पत्थरबाजी कर दी। पत्थर फेंके जाने की घटना के कारण ट्रेन के एक कोच का एक शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें किसी यात्री की चोट लगने की खबर नहीं है। यह घटना गुरुवार की देर शाम की बतायी जा रही है। इस घटना को लेकर हजारीबाग आरपीएफ पोस्ट में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज की गई।

पढ़ें: पटना में दो पक्षों की लड़ाई में 12 साल के बच्चे को लगी गोली, मौत के बाद तनाव

पटना के धनरुआ में गौरीचक थाने के बीबीपुर गांव में बच्चों के मामूली झगड़े के बाद गुरुवार की रात करीब 10 बजे दो पक्ष आपस में भिड़ गए। घंटों नोकझोंक के बाद एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान राजीव पासवान के 12 वर्षीय बेटे गोलू की सिर में गोली लगने से मौत हो गई, जबकि बांह में गोली लगने से महेश पासवान की 50 वर्षीय महिला सुनीता देवी जख्मी हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी। दो पक्षों के बीच हुए तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती पूरे इलाके में कर दी गई है। गौरीचक थानेदार मनीष कुमार के मुताबिक, गुरुवार की शाम पहले बच्चों के बीच खेलने के दौरान झगड़ा हुआ था।

पढ़ें: बैलेंस खत्म तो भी मिलेगी बिजली, 6 महीने तक पेनाल्टी नहीं; स्मार्ट मीटर पर राहत

प्रीपेड स्मार्ट मीटर का पैसा खत्म हो गया है या रिचार्ज किसी कारण वश नहीं हो पा रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। स्मार्ट मीटर में लगे पुश बटन को 20 सेकेंड तक लगातार दबाने पर बिजली तीन दिन यानी 72 घंटे तक बहाल रहेगी। यह सुविधा महीने में एक बार ही विशेष परिस्थिति में मिलेगी। इस दौरान उपभोक्ता रीचार्ज कर सकेंगे। बहुत जल्द ही यह सुविधा शुरू होगी। बैलेंस खत्म होने पर सामान्य परिस्थिति में अभी 24 घंटे तक ही बिजली बहाल रहती है। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत आपूर्ति, स्मार्ट प्रीपेड मीटर एवं तकनीकी संस्थानों के लिए डेडिकेटेड फीडर के संबंध में बैठक की गई। बैठक के बाद प्रेस वार्ता में उन्होंने यह जानकारी दी।

पढ़ें: बिहार के किसानों को तोहफा, बीज से लेकर बाजार तक; इन 15 जिलों में सीड का उत्पादन

बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार किसानों को बीज से लेकर बाजार तक की सुविधा उपलब्ध कराएगी। अच्छे बीज के प्रयोग से फसलों की उत्पादकता 20 प्रतिशत तक बढ़ेगी। राज्य में इस साल रबी मौसम में संकर बीज उत्पादन शुरू किया जा रहा है। राज्य में गेहूं के 3.5 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज उत्पादन के लिए पटना सहित 21 जिलों को चिह्नित किया गया है। किसानों को 14 हजार 750 क्विंटल गेहूं के आधार बीज मुफ्त दिये जाएंगे। वह गुरुवार को बामेती में राज्य में प्रमाणित गेहूं बीज उत्पादन पर आयोजित कार्यशाला कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

पढ़ें: तबादले के लिए करवाई पैरवी तो होगी कार्रवाई, गृह मंत्रालय दिए यह आदेश

बिहार में तबादले के लिए सिफारिश कराना अधिकारियों और कर्मचारियों को महंगा पड़ेगा। किसी बाहरी व्यक्ति से पैरवी कराने पर न सिर्फ स्पष्टीकरण देना होगा बल्कि उनके सर्विस बुक में भी इसे दर्ज किया जाएगा। ऐसा हुआ तो सरकारी सेवकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गृह विभाग ने राज्य सरकार द्वारा अधिकारियों-कर्मियों के स्थानांतरण और पदस्थापन के लिए बनी नीति का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है। गृह विभाग के सचिव ने पुलिस मुख्यालय के साथ ही कारा एवं सुधार सेवाएं और गृहरक्षा वाहिनी समेत अधीनस्थ कार्यालयों को पत्र लिखकर हिदायत दी है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें