सीएम नीतीश कुमार आज जा रहे सहरसा, जानिए मुख्यमंत्री के दौरे का डिटेल प्रोग्राम
नीतीश कुमार आज सहरसा के अमरपुर पंचायत में दौरे पर रहेंगे जहां वे नवनिर्मित आदि शक्ति मां विषहरी देवी के भव्य ओर दिव्य मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं । सीएम के आगमन को लेकर जिले में पूरी तैयारी की गयी है। नीतीश कुमार जब सहरसा के अमरपुर पंचायत पहुंचेंगे तो उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष एक्टिव हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी कसरत बढ़ा दी है। इन दिनों वे राजधानी पटना से निकलकर जिलों का दौरा कर रहे हैं और विकास योजना की समीक्षा के साथ नई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करके जनता को समर्पित कर रहे हैं। बीच के दिनों में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से बार बार कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार थक गए हैं, उनसे बिहार नहीं चल रहा है। शायद इस चुनौती को स्वीकार करते हुए पटना से बाहर काफी समय दे रहे हैं। आज नीतीश कुमार सहरसा जाने वाले हैं। इससे पहले वैशाली, मुजफ्फरपुर, पू्र्णिया समेत कई जिलों का दौरा कर चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार आज सहरसा के अमरपुर पंचायत में दौरे पर रहेंगे जहां वे नवनिर्मित आदि शक्ति मां विषहरी देवी के भव्य ओर दिव्य मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं । सीएम के आगमन को लेकर जिले में पूरी तैयारी की गयी है। नीतीश कुमार जब सहरसा के अमरपुर पंचायत पहुंचेंगे तो उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। सीएम के दौरे पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है। सभी वरीय और कनीय अधिकारी और सीएम के आगमन से जुड़े कर्मी अलर्ट मोड पर हैं। मुख्यमंत्री के सहरसा दौरे को लेकर जिलाधिकारी वैभव चौधरी और एसपी हिमांशु ने बीते रविवार को तैयारियों का जायजा लिया और सबको आवश्यक निर्देश दिया। इससे पहले कई स्तर की बैठक भी की गयी। डीएम और एसपी मंदिर की व्यवस्था का भी जायजा लिया।
मंदिर में पूजा करेंगे मुख्यमंत्री
जिला प्रशासन की ओर से जानकारी दी गयी है कि मुख्यमंत्री उद्घाटन के बाद खुद भी पूजा करेंगे। उनका हेलिकॉप्टर सहरसा के कहरा प्रखंड के अमरपुर पंचायत के महंत मिट्ठू दास उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में उतर सकता है। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनाया गया है। मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के जेडीयू सांसद दिनेश चंद्र यादव ने मुख्यमंत्री दौरे को लेकर बताया कि सोमवार को सीएम नीतीश कहरा प्रखंड के अमरपुर पंचायत से रोड के माध्यम से दिवारी पहुंचेंगे। नवनिर्मित आदि शक्ति मां विषहरी के भव्य मंदिर का उद्घाटन और पूजा-अर्चना करेंगे।
100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होगा
जेडीयू सांसद दिनेश चंद्र यादव की ओर से यह भी जानकारी दी गयी है कि सीएम सहरसा में करीब 100 करोड़ की योजना का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर तैयारी पूरी तैयारी की गयी है। जानकारी मिली है कि सांसद के नेतृत्व में स्थानीय लोगों की सहयोग से करीब 12 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से आदि शक्ति मां विषहरी के विशाल मंदिर का निर्माण कराया गया है जहां सीएम उद्घाटन के बाद पूजा करेंगे।
अपने दौरे पर सरहसा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क, पुल, पुलिया, पंचायत भवन, अमृत सरोवर और सहकारिता विभाग के द्वारा पैक्स गोदाम, आंगनबाड़ी केंद्र समेत करीब 100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। सीएम के सहरसा आगमन की सूचना से जिले में हर्ष का माहौल है। एनडीए के दलों के नेता सीएम के स्वागत में खड़े हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।