Hindi Newsबिहार न्यूज़CM Nitish gave gift of 6199 road schemes worth Rs 8837 crore directed for routine repair of bridges

सीएम नीतीश ने 8837 करोड़ की 6199 सड़क योजनाओं की दी सौगात, पुलों की रूटीन मरम्मत का निर्देश

सीएम नीतीश ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में ग्रामीण कार्य विभाग की 8837.77 करोड़ रुपये लागत की 6199 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से कार्यारंभ और उद्घाटन किया। इसके तहत 6509.93 करोड़ रुपये लागत की 4390 योजनाओं का कार्यारंभ तथा 2327.84 करोड़ रुपये लागत की 1809 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 10:23 PM
share Share

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि ग्रामीण सड़कों के रखरखाव और निगरानी में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने शुक्रवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में ग्रामीण कार्य विभाग की 8837.77 करोड़ रुपये लागत की 6199 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से कार्यारंभ एवं उद्घाटन किया। इसके अंतर्गत 6509.93 करोड़ रुपये लागत की 4390 योजनाओं का कार्यारंभ तथा 2327.84 करोड़ रुपये लागत की 1809 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। जिन योजनाओं का उद्धाटन किया गया उनमें 1773 ग्रामीण पथ (लंबाई 2961 किमी) और 36 पुल शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जिन योजनाओं का कार्यारंभ किया गया है, उन सभी पथों एवं पुलों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूर्ण कर लिया जायेगा। सभी निर्मित पथों का नियमित निरीक्षण करते हुए उनका सतत् रखरखाव सुनिश्चत करें ताकि उसकी गुणवत्ता बनी रहे। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विभाग के अन्य सभी पथों एवं पुलों का नियमित मरम्मत सुनिश्चित करें। इसके पहले ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को हरित गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यों पर आधारित एक लघु फिल्म प्रस्तुत की गई।

इन योजनाओं का उद्घाटन

शुक्रवार को उद्घाटन की गई योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत 983 करोड़ की 763 पथों (कुल लंबाई 947 किलोमीटर) एवं 4 पुलों (कुल लंबाई 435 मीटर) का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 1113 करोड़ की 972 पथों (कुल लंबाई 1,904 किलोमीटर) की मरम्मती करायी गयी है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना अंतर्गत 92 करोड़ की 33 पथों (कुल लंबाई 104 किलोमीटर) का उन्नयन (पुनर्निर्माण/सुदृढ़ीकरण/चौड़ीकरण) कराया गया है। राज्य योजना अंतर्गत 139 करोड़ की 5 पथों (कुल लंबाई 6 किलोमीटर) एवं 36 पुलों (कुल लंबाई 1614 मीटर) का निर्माण कराया गया है।

इनका हुआ कार्यारंभ

कार्यारंभ के तहत मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत 1824 करोड़ की 1472 पथों (कुल लंबाई 1571 किलोमीटर) एवं 5 पुलों (कुल लंबाई 304 मीटर) का निर्माण किया जाना है। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 2350 करोड़ की 2306 पथों (कुल लंबाई 4148 किलोमीटर) की मरम्मती करायी जानी है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना अंतर्गत 1739 करोड़ की 442 पथों (कुल लंबाई 1701 किलोमीटर) एवं 01 पुल (कुल लंबाई 27 मीटर) का उन्नयन (पुनर्निर्माण/सुदृढ़ीकरण/चौड़ीकरण) का कार्य कराया जाना है। राज्य योजना अंतर्गत 597 करोड़ की 30 पथों (कुल लंबाई 73 किलोमीटर) एवं 139 पुलों (कुल लंबाई 5993 मीटर) का निर्माण कराया जाना है।

ये थे मौजूद

ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता प्रमुख सह विशेष सचिव भगवत राम

अगला लेखऐप पर पढ़ें