Hindi Newsबिहार न्यूज़Class 3 student fainted due to cold in Araria schools closed in Supaul

अररिया में ठंड से तीसरी का छात्र बेहोश, सुपौल में स्कूल बंद करने का आदेश जारी

अररिया जिले के स्कूल में एक छात्र बुधवार को ठंड की चपेट में आने से बेहोश होकर गिर गया। दूसरी ओर, सपौल से डीएम ने जिले में 8वीं तक के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, अररिया/सुपौलWed, 8 Jan 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में भीषण शीतलहर के बीच कई जिलों में 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं, कुछ जिलों में शीतलहर के बावजूद पढ़ाई चल रही है, इसका खामियाजा छोटे बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला अररिया से आया है। सदर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय लहना रामपुर में चेतना सत्र के दौरान बुधवार की सुबह एक बच्चा बहोश होकर गिर गया। इस घटना के बाद विद्यालय में अफरातफरी मच गई।

बेहोश हुआ छात्र मो तनवर आलम कक्षा तीन में पढ़ता है। मामले की पुष्टि करते हेडमास्टर मो. साकिर रेजा ने बताया कि छात्र को आनन-फानन में बगल के रामपुर चौक स्थित एक डॉक्टर के पास ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। डॉक्टर ने ठंड के कारण छात्र के बेहोश होने की बात कही। बता दें कि ठंड को लेकर अभी तक अररिया जिले में स्कूल बंद नहीं हुए हैं।

सुपौल में 8वीं तक के स्कूल तीन दिन बंद

वहीं, सुपौल जिले में अत्यधिक ठंड को देखते हुए बुधवार को डीएम कौशल कुमार ने 9 जनवरी से 11 जनवरी तक निजी और सरकारी विद्यालयों को बंद रखने का नोटिस जारी किया है। पत्र में कहा गया कि ठंड के मद्देनजर सभी निजी, सरकारी, आंगनबाड़ी केंद्र सहित कक्षा 8 तक के शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखे जाएंगे। इससे पहले पटना, गया, मोतिहारी समेत कई जगहों पर सोमवार से ही 8वीं तक के स्कूल बंद किए गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें