कैमूर में दो पक्षों के बीच झड़प; चुनावी रंजिश में मारपीट-गोलीबारी, 6 लोग घायल
कैमूर जिले में चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद गोलीबारी हुई। जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हुआ है। बकि अन्य पांच लोग मारपीट में घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में पूर्व में विवाद चल रहा था, जिसको लेकर मारपीट हुई।
कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद गोलीबारी हुई। जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हुआ है, जबकि मारपीट में पांच लोग घायल हुए। ग्रामीणों द्वारा घायलों को इलाज के लिए कुदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने घायलों का प्रथामिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
कुदरा थाने की पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को दो गोली लगी है। जबकि अन्य पांच लोग मारपीट में घायल हुए हैं। छोटे लाल सिंह के बेटे प्रीतेश्वर कुमार को दो गोली लगी है। जबकि बालेश्वर कुमार पिता गिरीश नारायण सिंह, कमलेश सिंह पिता उमाशंकर सिंह, उमाशंकर सिंह, रौलेश कुमार पिता उमाशंकर सिंह व आनंद कुमार पिता देवशंकर मारपीट में घायल हुए है।
ग्रामीणों का कहना है कि ससना पैक्स चुनाव की मतगणना के बाद चुनावी रंजिश में मारपीट की घटना हुई है। जबकि थानाध्यक्ष विकास कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों में पूर्व में विवाद चल रहा था, जिसको लेकर गोलीबारी व मारपीट की घटना हुई है।