Hindi Newsबिहार न्यूज़Clash between two parties in Kaimur Fighting and firing in election rivalry 6 people injured

कैमूर में दो पक्षों के बीच झड़प; चुनावी रंजिश में मारपीट-गोलीबारी, 6 लोग घायल

कैमूर जिले में चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद गोलीबारी हुई। जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हुआ है। बकि अन्य पांच लोग मारपीट में घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में पूर्व में विवाद चल रहा था, जिसको लेकर मारपीट हुई।

sandeep हिन्दुस्तान, कैमूरSun, 1 Dec 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on

कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद गोलीबारी हुई। जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हुआ है, जबकि मारपीट में पांच लोग घायल हुए। ग्रामीणों द्वारा घायलों को इलाज के लिए कुदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने घायलों का प्रथामिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

कुदरा थाने की पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को दो गोली लगी है। जबकि अन्य पांच लोग मारपीट में घायल हुए हैं। छोटे लाल सिंह के बेटे प्रीतेश्वर कुमार को दो गोली लगी है। जबकि बालेश्वर कुमार पिता गिरीश नारायण सिंह, कमलेश सिंह पिता उमाशंकर सिंह, उमाशंकर सिंह, रौलेश कुमार पिता उमाशंकर सिंह व आनंद कुमार पिता देवशंकर मारपीट में घायल हुए है।

ये भी पढ़ें:अररिया में पैक्स अध्यक्ष को बदमाशों ने मारी गोली; बाइक से आए थे हमलावर

ग्रामीणों का कहना है कि ससना पैक्स चुनाव की मतगणना के बाद चुनावी रंजिश में मारपीट की घटना हुई है। जबकि थानाध्यक्ष विकास कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों में पूर्व में विवाद चल रहा था, जिसको लेकर गोलीबारी व मारपीट की घटना हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें