Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराyounger brother murdered elder brother over land dispute in Chapra Bihar

छपरा: जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या

बिहार के सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के बहमाड़र में जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की कुदाल से सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान सेवानिवृत 60 वर्षीय प्रह्लाद सिंह के रूप में...

Malay Ojha छपरा, हिन्दुस्तान टीम, Thu, 11 June 2020 01:12 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के बहमाड़र में जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की कुदाल से सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान सेवानिवृत 60 वर्षीय प्रह्लाद सिंह के रूप में की गई है। घटना घर से कुछ दूरी पर उस दौरान हुई जब वह खेत मे काम करने गया था तभी छोटा भाई वहां पहुंचा तथा सिर पर कुदाल से हमला कर दिया। सिर में गंभीर जख्म के बाद कराहते हुए उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की खबर घर पर मिलते ही परिजन वहां गए तथा शव को उठाकर घर पर ले आए।

बताया गया है कि इनके बीच जमीन विवाद को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था। गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने गुस्सा में कुदाल उठाकर बड़े भाई के सिर पर मार दिया। सूचना मिलने के साथ ही थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार मृतक के घर पुलिस बल के जवानों के साथ पहुंचे तथा मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली।

वहीं घटना की सूचना पर सोनपुर इंस्पेक्टर राधे श्याम प्रसाद मृतक के घर पहुंचे तथा मृतक के पुत्र सोनू का बयान दर्ज करने के साथ शव को बरामद कर लिया। मृतक स्व प्रह्लाद सिंह हाजीपुर से होम गार्ड के रिटायर्ड जवान थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें