रील देख हुआ प्यार, धोखा मिला तो खाया कीटनाशक
शहर से सटे रिविलगंज थाना क्षेत्र की घटना साथ पंजाब में किसी शहर में रहती थी । अभी गांव आई थी। बताया गया है कि पंजाब में मोबाइल पर रील्स देखते-देखते एक युवक से उसकी बातचीत शुरू हुई। बात बढ़ी तो इश्क का...
शहर से सटे रिविलगंज थाना क्षेत्र की घटना परिजनों ने अस्पताल में कराया है भर्ती छपरा, हमारे संवाददाता। शहर से सटे रिविलगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने प्यार में धोखा खाने के बाद अपनी जीवन लीला समाप्त करने को लेकर कीटनाशक खा लिया। परिजन उसे छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी में लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है । बताया जा रहा है कि अपने परिवार के लोगों के साथ पंजाब में किसी शहर में रहती थी । अभी गांव आई थी। बताया गया है कि पंजाब में मोबाइल पर रील्स देखते-देखते एक युवक से उसकी बातचीत शुरू हुई। बात बढ़ी तो इश्क का बुखार उन्हें चढ़ गया और फिर बात शारीरिक संबंध तक पहुंची। उसने बताया कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था। वह एक माह तक उस युवक के साथ लीव इन रिलेशन मे कमरा लेकर अपने परिवार से अलग होकर रही। उसका कथित प्रेमी वैशाली जिला के जन्दाहा बाजार के आसपास के किसी गाँव का है। एक माह बाद प्रेमी उसे छोड़ अपने गाँव लौट गया। वहां उसकी मां और अन्य परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी। इस बीच युवती का मोबाइल नम्बर व उसका सोशल अकाउंट भी लड़के ने ब्लॉक कर दिया। युवती ने बातचीत करने का प्रयास किया तो लड़के ने बात करने और शादी करने से इनकार कर दिया। तब हताशा में लड़की ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने को लेकर कीटनाशक दवा खा ली l घर वाले को जब पता चला तो उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहाँ चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।