Hindi NewsBihar NewsChapra NewsYoung man stabbed to death in Rewilganj

रिविलगंज में युवक की चाकू घोंपकर हत्या

पचपतरा गांव के धूपन प्रसाद का पुत्र था मुकेश

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 28 Oct 2020 08:10 PM
share Share
Follow Us on

रिविलगंज में युवक की चाकू घोंपकर हत्या

पचपतरा गांव के धूपन प्रसाद का पुत्र था मुकेश

प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा हत्या को

दो नामजद व दो अज्ञात समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी

रिविलगंज। संवाद सूत्र

थाना क्षेत्र के पचपतरा गांव में मंगलवार की देर शाम एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी। मृतक पंचपतरा गांव के धूपन प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार उर्फ नन्हे था। घटना के बाद गांव में तनाव है। घटना के पीछे के कारण की सही जानकारी अभी नहीं मिली है।

दो परिचित युवक घर से बुलाकर ले गये

बताया जाता है कि गांव के ही दो परिचित और दो अज्ञात युवक घर से बुलाकर मुकेश को ले गये और चाकू से गोद-गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मंगलवार की रात में युवक को गांव के बाहर ले जाकर चाकू घोंप कर गंभीर रूप से घायल करने के बाद सभी फरार हो गये। घायल को इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस क्रम में उसकी मौत हो गयी। इसकी सूचना पाकर पुलिस ने गांव पहुंचकर इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस कैंप कर रही है। हत्या के कारणों को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है। इस मामले में मृतक की मां रेणु कुंवर के बयान पर दो नामजद व दो अज्ञात समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। इस घटना को लेकर जितनी मुंह, उतनी बातें कही जा रही हैं। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है और नामजद हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें