वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, जाम
वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, जाम ना क्षेत्र के सैदपुर गांव के निकट हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक 20- दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के निकट रोड जाम के दौरान जुटी भीड़ दिघवारा, निज संवाददाता।...
वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, जाम दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के निकट हादसा मृतक दरियापुर थाना क्षेत्र के गंगाजल मटिहान निवासी 19- दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के निकट हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक 20- दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के निकट रोड जाम के दौरान जुटी भीड़ दिघवारा, निज संवाददाता। छपरा-पटना निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के निकट 17 नंबर रेलवे क्रॉसिंग के सामने रविवार की देर शाम सड़क हादसे में एक युवक की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक दरियापुर थाना क्षेत्र के गंगाजल मटिहान निवासी इसराज अंसारी का 20 वर्षीय पुत्र असलम अंसारी बताया जाता है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शाम साढ़े छह बजे घटनास्थल पर ही बाइक व शव को रखकर फोरलेन सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोग घटनास्थल पर पदाधिकारियों के आने व मृतक के परिजनों को उचित सरकारी सहायता दिलवाने की मांग कर रहे थे। समाचार प्रेषण तक जाम की स्थिति बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, उक्त युवक रविवार की संध्या में अपने घर से स्प्लेंडर बाइक से बहन को पहुंचाने अवतारनगर थाना क्षेत्र के देवरिया पचपटिया गया था। वहां से लौटने के क्रम में 17 नंबर रेलवे क्रॉसिंग के सामने फोरलेन चौराहा पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार युवक सड़क पर ही गिर गया वहीं हराजी की ओर जा रही तेज रफ्तार की एक स्कार्पियो ने उक्त युवक को कुचल दिया। इस घटना में युवक का शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया वहीं बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना के बाद दोनों वाहन चालक भाग निकले। घटनास्थल पर मौजूद कुछ किसानों ने दिघवारा पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद मौके पर दिघवारा पुलिस के पदाधिकारी ने मृत युवक के पास मौजूद मोबाइल के सहारे परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए थे। शव को देखते ही परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल था। जवान बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में दिखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।