Hindi NewsBihar NewsChapra NewsYoung Dancer Preeti Kumari Shines at Sonpur Mela with Kathak Performance

नृत्यांगना प्रीति के घुंघरुओं से झंकृत हुआ सोनपुर मेले का मंच

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में प्रीति कुमारी ने कथक नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने गणेश वंदना और श्री कृष्ण-राधा पर आधारित नृत्य किया। प्रीति कुमारी, जो मुंगेर जिले की रहने...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 12 Dec 2024 09:52 PM
share Share
Follow Us on

छपरा, नगर प्रतिनिधि।हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के मुख्य मंच से गुरुवार को दिवाकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत युवा नृत्यांगना प्रीति कुमारी ने कथक नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। बिहार सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्यांगना प्रीति कुमारी ने सबसे पहले गणेश वंदना पर आधारित भावपूर्ण नृत्य की प्रस्तुति की।इसके बाद नृत्यांगना प्रीति कुमारी ने भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी के नोक झोंक पर आधारित गीत छेड़े छेड़े मोहे पर आकर्षक तरीके से भाव नृत्य की प्रस्तुति कर खूब वाहवाही लूटी। इनके साथ तबला पर बिहार के जाने माने तबला वादक रविश कुमार मिश्रा और हारमोनियम पर संजीत कुमार यशस्वी ने शानदार तरीके से संगत कर कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की। मूलत: मुंगेर जिले के जमालपुर की रहने वाली नृत्यांगना प्रीति कुमार ने कथक नृत्य की शिक्षा बिहार के सुप्रसिद्ध नृत्य गुरु नागेन्द्र मोहिनी जी से ली है। इन्होंने प्रयाग संगीत समिति,प्रयागराज से कथक नृत्य विधा में प्रभाकर की उपाधि प्राप्त की है। नृत्यांगना प्रीति बताती है कि वो अब तक बिहार कई महोत्सव जैसे राजगीर महोत्सव,बौद्ध महोत्सव,सोनपुर मेला महोत्सव,सीतामढ़ी महोत्सव,वैशाली महोत्सव,सीतामढ़ी महोत्सव,कोशी महोत्सव,अंग महोत्सव, लछुआड़ महोत्सव,सहित कई सरकारी व गैर सरकारी आयोजनों में कथक नृत्य की प्रस्तुति कर चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें