सारण के योगिया गांव के लाल यास्क पटना में जीता भरतनाट्यम नृत्य का चैम्पियनशिप खिताब
रसूलपुर के युवा नृत्यकार यास्क ने पटना में नृत्य चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर अपने गांव का नाम रोशन किया है। यास्क ने भरतनाट्यम नृत्य का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने विश्वविद्यालय को खिताब दिलाया।...

रसूलपुर। जिले के युवा नृत्य व तबलावादक कलाकार यास्क पटना में नृत्य चैम्पियनशिप का खिताब जीत अपने गांव रसूलपुर थाना के योगियां का नाम रौशन किया है।स्नातकोत्तर के छात्र यास्क की इस सफलता पर सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से लोग बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में बिहार दिवस पर आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक समारोह में अंतर विश्वविद्यालय नृत्य प्रतियोगिता हुई जिसमें यास्क अपने भरतनाट्यम नृत्य कला का उम्दा प्रदर्शन किया और अपने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को चैम्पियनशिप का खिताब दिलावाया।माता प्रसिद्ध नृत्यांगना पल्लवी विश्वास और पिता नाट्यकर्मी अविनय काशीनाथ के पुत्र यास्क का संबंध कलाकार घराना से रहा है।सोशल मिडिया पोस्ट ,रील आदि से प्राय: दूर रह संगीत साधना में तल्लीन रहने वाले यास्क स्वनामधन्य महाकवि स्व काशीनाथ पांडेय के पौत्र हैं। यास्क को कला का प्रशिक्षण अपने माता- पिता से ही मिला है। मढ़ौरा में अपराधियों ने फिर एक महिला से जेवर छीना मढ़ौरा। लेरूवा रेलवे फाटक के समीप नकाबपोश बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर फिर एक महिला से उसका जेवर छीन लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक डुमरिया निवासी संजीत कुमार अपनी पत्नी के साथ मशरक के बेन छपरा जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही वे अपनी बाइक से लेरूवा रेलवे फाटक को पार किये कि वैसे ही वहां पहले से एक काले रंग की बुलेट पर सवार दो नकाबपोश अपराधी उनका पीछा करने लगे। यह देख वे भागने का प्रयास किये तो अपराधी उन्हें पिस्तौल का भय दिखाकर रोक लिए और संजीत की पत्नी से उनका मंगलसूत्र और कान की बाली जबरन छीन लिये। इस दौरान विरोध करने पर उनके छोटे बच्चे को भी अपराधियों ने जमीन पर पटक दिया और गोली मारने का भय दिखाया। वे लोग शांत हो गए। इस छीना झपटी के दौरान अपराधी संजीत की बाइक की चाबी भी अपने साथ लेकर फरार हो गए। पीड़ित संजीत कुमार का कहना है कि घटना के दौरान आसपास कुछ ऑटो वाले वहां मौजूद थे लेकिन किसी ने इस घटना का विरोध नहीं किया और अपराधी बड़े निडरता से उनकी पत्नी के जेवर छीन लिए। उन्होंने घटना के बाद इसकी लिखित सूचना मढ़ौरा थाने को दी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। राम नवमी को लेकर किया ध्वजारोहण फोटो- 4 मकेर में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर ध्वजारोहण करते हिन्दू चेतना मंच के कार्यकर्ता व अन्य मकेर । प्रखंड मुख्यालय में आगामी 6अप्रैल को होनेवाली रामनवमी शोभायात्रा को लेकर हिन्दू चेतना मंच की कमेटी ने बाजार स्थित मकेश्वर नाथ शिव मंदिर के प्रांगण में और महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वजारोहण किया । इसके साथ हीं शोभायात्रा की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गई। इस ध्वजारोहण में हिन्दू चेतना मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी, मुखिया प्रतिनिधि संजीत राय,भाजपा नेता निरंजन शर्मा,भाजपा नेता राकेश सिंह,संदीप भारती, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। मालूम हो कि मकेर में रामनवमी के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा मकेर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के अलावे मुजफ्फरपुर जिले के बखरा,अ्म्बारा व बसंतपुर से भी शोभायात्रा मकेर बजार पहुंचती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।