कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान के लिए कर्मियों को किया सम्मानित
को प्रशस्ति पत्र देते सिविल सर्जन हमारे संवाददाता छपरा। सारण जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम में उत्कृष्ट योगदान के लिए यूनिसेफ के कर्मियों को सिविल सर्जन डॉक्टर जर्नादन प्रसाद...
समुदाय को जागरूक करने में यूनिसेफ का सहयोग महत्वपूर्ण
नियमित व कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश
हमारे संवाददाता
छपरा। सारण जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम में उत्कृष्ट योगदान के लिए यूनिसेफ के कर्मियों को सिविल सर्जन डॉक्टर जर्नादन प्रसाद सुकुमार के गुरुवार को द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने कर्मियों को सम्मानित किया। इस दौरान सिविल सर्जन ने यूनिसेफ के कार्यों की समीक्षा की। यूनिसेफ के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हर किसी ने अपने कर्तव्यों का बखूबी निवर्हन किया है। कर्मियों को प्रोत्साहित व सम्मानित करना जरूरी है। इससे उनके कार्यों में रुचि बढेगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर नियमित व कोविड टीकाकरण के कार्यों में अपना सकारात्मक सहयोग दें और टीकाकरण के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत हासिल । अमनौर प्रखंड सतीश चंद्र वर्मा, गड़खा के सैयद अफजल हुसैन, मांझी राघवेंद्र कुमार मिश्रा, एकमा मुसर्रत जहां, मढ़ौरा मिथिलेश कुमार, दरियापुर लालबाबू, लहलादपुर रोशन कुमार, बनियापुर अविनाश कुमार, मशरख कुमुद रंजन छपरा सदर सुबोध कुमार पांडेय को सम्मानित किया गया।
मोबिलाइजेशन नेटवर्क को करें मजबूत
यूनिसेफ की जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी ने सभी बीएमसी को निर्देश देते हुए कहा प्रखंड स्तर पर मोबिलाइजेशन नेटवर्क को और मजबूत करने की आवश्यकता है। कोरोना काल में किए गए कार्य काफी सराहनीय है। आगे भी कार्य योजना एक्शन प्लान तैयार कर कार्य किया जाएगा और प्रखंड स्तर पर मोबिलाइजेशन नेटवर्क को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।