Hindi NewsBihar NewsChapra NewsWoman Attempts Suicide by Jumping into Saryu River from Jay Prabha Bridge Rescued by Laborers

जेपी सेतु से महिला ने लगाई छलांग,नाविक एवं मजदूरों ने बचाई जान

बिहार की सीमा से सटे यूपी में मांझी स्थित जयप्रभा सेतु से एक महिला ने सरयू नदी में आत्महत्या का प्रयास किया। नदी में डूबने के बाद पुल पर कार्यरत मजदूरों और मल्लाहों ने उसे बचा लिया। महिला को मांझी...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 17 Dec 2024 10:50 PM
share Share
Follow Us on

दाउदपुर(मांझी)। बिहार की सीमा से सटे सीमावर्ती प्रदेश यूपी को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले मांझी स्थित जयप्रभा सेतु से 50 फिट नीचे सरयू नदी में छलांग लगाकर एक महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया। घटना मंगलवार की है। आत्महत्या के उद्देश्य से महिला के पुल से सरयू नदी की तेज धारा में छलांग लगाने के बाद पुल में कार्य कर रहे मजदूर एवं नदी में मौजूद मल्लाहों ने डूबने से महिला को बचा लिया। किसी तरह डूब रही महिला को बचाकर बाहर निकाला गया और सीएचसी मांझी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पीड़ित महिला रिवीलगंज थाना क्षेत्र के सिताब दियारा लाला टोला निवासी महेंद्र राम की 35 वर्षीय पत्नी पूजा देवी बताई जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि अचानक सरयू नदी में छपाक की जोरदार आवाज जब लोगों ने सुना तो देखा कि एक महिला नदी के तेज धारा में डूब रही है। तभी नए सेतु में कार्यरत मजदूर एवं नदी में मौजूद मल्लाह मुसाफिर चौधरी ,बच्चा लाल महतो, मिथिलेश महतों एवं गया प्रसाद ने अपने जान को जोखिम में डालकर तत्परता दिखाते हुए डूब रही महिला को बचा लिया। सूचना मिलने पर यूपी पुलिस पहुंच गई। पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से मांझी सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें