Hindi NewsBihar NewsChapra NewsWard 3 Faces Severe Drainage Issues as Population Increases in Chhota Brahmpur

सफाई व अतिक्रमण के कारण नालों से नहीं हो रही पानी की निकासी

बरसात के दिनों में वार्ड 3 के छोटा ब्रह्मपुर में होता है जलजमाव परा, एक संवाददाता। छोटा ब्रह्मपुर का मौलिक आकार-प्रकार काफी सिकुड़ कर बदल गया है। पहले यह नाला तीन फीट चौड़ा था ।अब सिकुड़कर डेढ़ फीट हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 6 March 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
सफाई व अतिक्रमण के कारण नालों से नहीं हो रही पानी की निकासी

बरसात के दिनों में वार्ड 3 के छोटा ब्रह्मपुर में होता है जलजमाव 4 प्रमुख नाला है वार्ड 3 में, 8 हजार के आसपास है आबादी छपरा, एक संवाददाता। छोटा ब्रह्मपुर का मौलिक आकार-प्रकार काफी सिकुड़ कर बदल गया है। पहले यह नाला तीन फीट चौड़ा था ।अब सिकुड़कर डेढ़ फीट हो गया है। काफी दिनों से यह नाला खुला हुआ पड़ा है। खुले में घूमने वाले मवेशियों के लिए यह नाला खतरा से कम नहीं है। छोटा ब्रह्मपुर से निकले इस नाला से इस वार्ड के दर्जनों मुहल्ले का पानी निकलता है। नाला पर अतिक्रमणकारियों का भी कब्जा हो गया है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि छोटा ब्रह्मपुर के लोगों का पानी इस नाला से निकलता है । नाला में गंदे कचरे डालकर भर दिया गया है। इस नाला से रुक-रुक कर गंदे जल की निकासी हो रही है। नगर निगम अगर इस नाले की सफाई व अतिक्रमण नहीं हटाया तो बरसात से पहले नाले की सफाई नहीं हो पाएगी। आने वाले बरसात में इस वार्ड के मुहल्ले बारिश के पानी से बदहाल हो जायेंगे। सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह नाला काफी पुराना है। स्थानीय राजू राय, अच्छेलाल राय, श्याम बाबू राय , संजय राय ने बताया कि नियमित अतिक्रमण नहीं हटाये जाने के कारण काफी दिनों से नाला की सफाई नहीं हो पा रही है। इसपर जिला प्रशासन व नगर प्रशासन को संज्ञान लेकर अतिक्रमण हटाने पर पहल करनी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। इससे अतिक्रमण कारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। अगर समय पर निगम प्रशासन इस वार्ड के प्रमुख नाला की सफाई नहीं कराई तो बरसात में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी। नगर निगम कार्यकाल में जनसंख्या में हुई है इजाफा वार्डो में पहले के अपेक्षा जनसंख्या में काफी इजाफा हुआ है। पहले 4000 के आसपास जनसंख्या थी। लेकिन इन दोनों 8000 के आसपास जनसंख्या है। हालांकि नाला निर्माण फिलहाल एक भी नया नहीं हो पाया है। पुराने समय का नाला आज विकट स्थिति से गुजर रहा है। बढ़ते जनसंख्या के कारण नाला पर भी दबाव बढ़ गया है। कोट इस वार्ड में नाला निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया गया था लेकिन नाला का निर्माण अब तक नहीं हो पाया । पुराने नाले धवस्त हो चुके हैं । इस वार्ड के नाला से अतिक्रमण हटाने की जरूरत है अन्यथा बरसात के दिनों में भयंकर समस्या उत्पन्न हो सकती है। किरण देवी निगम पार्षद वार्ड -3

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें