Hindi NewsBihar NewsChapra NewsVoter List Update Process Continues Post Final Publication in Saran District

विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की हुई बैठक

अंतिम प्रकाशन के बाद भी मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया रहेगी जारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 11 Jan 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on

अंतिम प्रकाशन के बाद भी मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया रहेगी जारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक छपरा, नगर प्रतिनिधि। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन सात जनवरी को किया गया है। इस सूची में सारण जिला के कुल 3039 मतदान केंद्रों में 3096035 मतदाता शामिल हैं।इसमें महिला मतदाता की संख्या 1477032, पुरुष मतदाता की संख्या 1618993 तथा अन्य मतदाता की संख्या 10 है। मतदाता सूची का लिंगानुपात 912 है। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। वेयर हाउस का डीएम-एसपी ने लिया जायजा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने ईवीएम वेयरहाउस का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। चुनाव आयोग से मिले गाइडलाइन्स के मुताबिक,निरीक्षण के क्रम में वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुये इसे सुदृढ़ बानाये रखने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल भी मौजूद थे। इनसेट बनियापुर में लिंगानुपात बढ़ाने पर बल छपरा। उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने शनिवार को बनियापुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत बनियापुर प्रखण्ड के ऐसे सभी बीएलओ जिनके मतदान केंद्र का लिंगानुपात 900 से कम है, के साथ समीक्षात्मक बैठक की ।उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 115 बनियापुर विधान सभा क्षेत्र का लिंगानुपात 924 है ,जिसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार 954 किया जाना है । इस संबंध में सभी बीएलओ को घर-घर जाकर सर्वे करते हुए महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु निदेशित किया गया ।समीक्षा बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें