अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 12 नवंबर की तिथि निर्धारित
हिंदुस्तान अखबार की खबर पर मुहर लग गई है, जिसमें प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष बैठक 12 नवंबर को निर्धारित की गई है। बीडीओ रत्नेश रवि ने जिला पंचायती राज...
हिंदुस्तान की खबर पर लगी मुहर गड़खा, एक संवाददाता। प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक से संबंधित हिन्दुस्तान अखबार की खबर पर मुहर लग गई है। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 12 नवंबर की तिथि निर्धारित कर दी गई है। बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी रत्नेश रवि ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष बैठक की तिथि निर्धारित की है। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान ने 23 अक्टूबर के अंक में बहस के लिए हो सकती है विशेष बैठक शीर्षक से इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था और आख़िरकार बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए तिथि निर्धारित किए जाने के बाद इस खबर पर मुहर लग गई। प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख से नाराज पंचायत समिति सदस्यों ने बीते महीने कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ को आवेदन देकर पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव के आलोक में विशेष बैठक बुलाने की मांग की थी। इसके लिए बिहार पंचायत राज्य अधिनियम की धारा का हवाला दिया गया था। बीडीओ ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से इस संबंध में मंतव्य की मांग की थी। इसके पहले उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी और जिला विधि शाखा के वरीय उप समाहर्ता को भी पत्र भेजकर प्रमुख और उप प्रमुख के विरूद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मार्गदर्शन की मांग की गई थी। डीपीआरओ द्वारा बीते 21 अक्टूबर को बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी को भेज कर अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक बुलाने से संबंधित मार्गदर्शन दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।