कुत्ते के विवाद में हुई मारपीट में घायल की मौत
भेल्दी थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में कुत्ते के विवाद के चलते हुई मारपीट में विश्वकर्मा मांझी की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना 30 अक्टूबर को हुई थी, जब दो लोग अपने पालतू कुत्तों के...
भेल्दी थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव की घटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई मौत भेल्दी,एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में कुत्ते के विवाद में हुई मारपीट में करीब एक सप्ताह पूर्व घायल व्यक्ति की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक विश्वकर्मा मांझी भेल्दी थाने के रायपुरा गांव का बताया जाता है। वहीं इस घटना में अन्य जख्मी लोगों का इलाज गड़खा सीएचसी में किया गया। घटना पिछले 30 अक्टूबर की है। मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के रायपुरा गांव में 30 अक्टूबर को मैकी गांव के चंदन कुमार अपने पालतू कुता को लेकर आया। वह कुत्ते को घुमा रहा था। उधर गड़खा थाने के पिरारी गांव के संतोष कुमार पाण्डेय अपने ससुराल रायपुरा के गुड्डू तिवारी के यहां आए थे। वे भी अपना कुता लेकर दलित बस्ती में आए व चंदन मांझी के कुता को देखकर ललकारने लगे। दोनों कुत्ता आपस में लड़ने लगे। गाली गलौज के बाद मारपीट की घटना में विश्वकर्मा मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इलाज गड़खा सीएचसी में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया जहां इलाज के क्रम में रविवार की मौत हो गई। मृत विश्वकर्मा मांझी का शव रायपुरा में पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मां फुलझरी कुंवर पुत्र का शव देखते ही मूर्छित होकर गिर पड़ी। पत्नी पति के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रो रही थी। पांच लोगों को बनाया गया अभियुक्त तीन दिन पूर्व भेल्दी थाने में दर्ज प्राथमिकी में फुलझरी कुंवर ने पिरारी गांव के संतोष कुमार पाण्डेय,बूटी कुमार,रायपुरा गांव के गुड्डू तिवारी,विक्की तिवारी,राजू कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है। मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष ने एफआईआर दर्ज करायी है जिसमें 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। थाने में दर्ज एफआईआर में रायपुरा गांव की बिन्दा देवी ने एक दर्जन से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।