मारपीट में दो लोग गंभीर रुप से घायल,एक रेफर
तरैया के पचभिंडा और गंडार गांव में मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में रौशन कुमार महतो को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, मातृत्व सुरक्षित शिविर में 28 गर्भवती महिलाओं...

तरैया। थाना क्षेत्र के पचभिंडा व गंडार गांव में हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों मे पंचभिंडा निवासी रौशन कुमार महतो का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया हैं। गंडार में मारपीट में किशोरी शर्मा घायल हो गये हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मातृत्व सुरक्षित शिविर में 28 गर्भवती महिलाओं की जांच तरैया। तरैया रेफरल अस्पताल में आयोजित प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत लगे 28 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गयी। शिविर में महिला चिकित्सक की जगह पुरुष चिकित्सक को उपचार करते देख गर्भवती महिलाओं ने नाराजगी व्यक्त की। पीड़िता वैजन्ती देवी,रेखा देवी,शंकुतला देवी ने बताया महिला चिकित्सक के नहीं होने के कारण हमलोग अन्य बीमारी के बारे में नहीं बता पाते है। इस सम्बंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि इस अस्पताल में महिला चिकित्सक का पद रिक्त है। शिबीर में डॉ सुमित कुमार,एनएम नीलम कुमारी,शशिकला कुमारी,सोनी कुमारी,मेरितारा एक्का,थे। प्रमाण पत्रों के लिये भटक रहे दिव्यांग तरैया । तरैया रेफरल अस्पताल में विकलंगता जांच के बाद महीनों से प्रमाण पत्र के लिये दिव्यांग व्यक्ति अस्पताल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। मुकेश कुमार,सोहन कुमार बबलू सिंह ने बताया कि महीनों से प्रमाण पत्रों के लिये भटक रहे हैं। इस सम्बंध में सम्बंधित कर्मी ने बताया कि जिला में जिला पुनर्वास पदाधिकारी को 16 व्यक्तियों की दिव्यांगता जांच कर आवेदन भेज दिया गया है। लाभुकों को जिले से विकलांगता प्रमाण पत्र पोस्ट ऑफिस के माध्यम से प्राप्त होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।