Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराVillagers encircle Ekma Grid station for electricity

बिजली के लिए ग्रामीणों ने किया एकमा ग्रिड स्टेशन का घेराव

स्टेशन पर पहुंचकर उसका घेराव किया। ग्रामीणों ने गत 23 जून को भी अपनी इसी मांग को लेकर ग्रिड स्टेशन पर पहुंच इसी तरह से घेराव किया था। मगर अबतक गांव की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना...

हिन्दुस्तान टीम छपराMon, 1 July 2019 06:16 PM
share Share

मांझी प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में करीब दस दिनों से बिजली की आपूर्ति ठप होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को एकमा बिजली ग्रिड स्टेशन पर पहुंचकर उसका घेराव किया। ग्रामीणों ने गत 23 जून को भी अपनी इसी मांग को लेकर ग्रिड स्टेशन पर पहुंच इसी तरह से घेराव किया था। मगर अबतक गांव की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि विगत 20 जून को आयी आंधी के दौरान गांव के 11 हजार वाल्ट का तार माने गांव के समीप टूट गया है। उक्त जगह पर तार जर्जर होने के कारण पहले भी कई बार टूट चुका था। मगर इस बार टूटे हुए तार को माने गांव के ग्रामीण यह कहते हुए नहीं जोड़ने दे रहे हैं कि बार- बार यहां तार टूटने से पास के मंदिर व स्कूल में दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। उधर तार नही जुड़ने के कारण लक्ष्मीपुर गांव में बिजली की आपूर्ति बहाल नही हो पा रही है जिससे ग्रामीणों का बुरा हाल हो रहा है व गर्मी से मर रहे हैं। ग्रिड स्टेशन का घेराव होने की सूचना पर पुलिस बलों के साथ पहुंचे एकमा थाना के एसआई लव कुमार द्विवेदी ने ग्रामीणों को समझाया- बुझाया। उन्होंने बिजली एसडीओ, एक्सक्यूटिव अभियंता को फोन किया तो काल रिसीव नही हुआ। फिर अधीक्षण अभियंता को फोन पर ग्रामीणों की समस्याओं को रखा तो उन्होंने 24 घंटा के भीतर समस्या का समाधान होने व लक्ष्मीपुर गांव में बिजली आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया तो ग्रामीण वापस लौट गए। वहीं पुलिस ने भी शाम में खुद मौजूद रहकर टूटे हुए तार को जोड़वाकर गांव की बिजली आपूर्ति को चालू कराने का भरोसा ग्रामीणों को दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें