बिजली के लिए ग्रामीणों ने किया एकमा ग्रिड स्टेशन का घेराव
स्टेशन पर पहुंचकर उसका घेराव किया। ग्रामीणों ने गत 23 जून को भी अपनी इसी मांग को लेकर ग्रिड स्टेशन पर पहुंच इसी तरह से घेराव किया था। मगर अबतक गांव की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना...
मांझी प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में करीब दस दिनों से बिजली की आपूर्ति ठप होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को एकमा बिजली ग्रिड स्टेशन पर पहुंचकर उसका घेराव किया। ग्रामीणों ने गत 23 जून को भी अपनी इसी मांग को लेकर ग्रिड स्टेशन पर पहुंच इसी तरह से घेराव किया था। मगर अबतक गांव की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि विगत 20 जून को आयी आंधी के दौरान गांव के 11 हजार वाल्ट का तार माने गांव के समीप टूट गया है। उक्त जगह पर तार जर्जर होने के कारण पहले भी कई बार टूट चुका था। मगर इस बार टूटे हुए तार को माने गांव के ग्रामीण यह कहते हुए नहीं जोड़ने दे रहे हैं कि बार- बार यहां तार टूटने से पास के मंदिर व स्कूल में दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। उधर तार नही जुड़ने के कारण लक्ष्मीपुर गांव में बिजली की आपूर्ति बहाल नही हो पा रही है जिससे ग्रामीणों का बुरा हाल हो रहा है व गर्मी से मर रहे हैं। ग्रिड स्टेशन का घेराव होने की सूचना पर पुलिस बलों के साथ पहुंचे एकमा थाना के एसआई लव कुमार द्विवेदी ने ग्रामीणों को समझाया- बुझाया। उन्होंने बिजली एसडीओ, एक्सक्यूटिव अभियंता को फोन किया तो काल रिसीव नही हुआ। फिर अधीक्षण अभियंता को फोन पर ग्रामीणों की समस्याओं को रखा तो उन्होंने 24 घंटा के भीतर समस्या का समाधान होने व लक्ष्मीपुर गांव में बिजली आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया तो ग्रामीण वापस लौट गए। वहीं पुलिस ने भी शाम में खुद मौजूद रहकर टूटे हुए तार को जोड़वाकर गांव की बिजली आपूर्ति को चालू कराने का भरोसा ग्रामीणों को दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।