आंध्र प्रदेश की पुलिस ने एनडीपीएस के फरार तस्कर के घर चिपकाया इश्तेहार
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा जीआरपी थाने की पुलिस ने सोनपुर में 2017 में दर्ज गांजा तस्करी मामले में फरार तीन तस्करों के घर पर इश्तेहार चिपकाया। तस्करों में पुरूषोतम महतो, रत्नेश महतो और कमलेश महतो शामिल...
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा जीआरपी थाने की पुलिस रविवार को सोनपुर पहुंची। उसने सोनपुर पुलिस के सहयोग से आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा जीआरपी थाने में वर्ष 2017 में दर्ज गांजा तस्करी के मामले में फरार चल रहे सोनपुर थाने के चित्रसेनपुर गांव के तीन तस्करों के घर पर इश्तेहार चिपकाया। इस संबंध में विजयवाड़ा जीआरपी थाने का एसआई चेक्का रामाराव ने बताया कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा जीआरपी थाने में वर्ष 2017 में दर्ज गांजा तस्करी के मामले में फरार चल रहे सोनपुर थाने के चित्रसेनपुर गांव के रहने वाले पुरूषोतम महतो, रत्नेश महतो और फकराबाद के कमलेश महतो नामक तस्करों के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इन तीनों फरार तस्करों के खिलाफ एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के कोर्ट से इश्तेहार चिपकाने का आदेश निर्गत किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।