Hindi NewsBihar NewsChapra NewsVande Bharat Train Operations Begin from Chapra to Lucknow for Holi Special

नई दिल्ली से छपरा के रास्ते 8 मार्च से पटना तक चलेगी वंदे भारत ट्रेन

के रास्ते नई दिल्ली के लिए चलेगी छपरा हमारे संवाददाता। होली के मौके पर घर आने वाले परदेसियों के लिए एक अच्छी खबर है। रेल प्रशासन छपरा के रास्ते पटना से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन चलने का फैसला...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 6 March 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
नई दिल्ली से छपरा के रास्ते  8 मार्च से पटना तक चलेगी वंदे भारत ट्रेन

छपरा से लखनऊ तक वंदे भारत ट्रेन का परिचालन हुआ शुरू होली स्पेशल ट्रेनों के रूप में दोनों वंदे भारत ट्रेन का परिचालन छपरा हमारे संवाददाता। होली के मौके पर घर आने वाले परदेसियों के लिए एक अच्छी खबर है। रेल प्रशासन छपरा के रास्ते पटना से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन चलने का फैसला किया है। होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में वंदे भारत स्पेशल चलने का फैसला रेलवे बोर्ड ने लिया है । गाड़ी संख्या 02436 02435 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल पाटलिपुत्र-छपरा-बलिया-वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते गाड़ी संख्या 02436 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल 8 मार्च से 20 मार्च तक सोमवार को छोड़कर नई दिल्ली से 8.30 बजे खुलकर उसी दिन 22.30 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 02435 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल 9 मार्च से 21 मार्च तक मंगलवार को छोड़कर पटना से 5.30 बजे खुलकर उसी दिन 20.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। छपरा से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन रेल प्रशासन ने शुरू कर दिया है। छपरा से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन 5 से 17 मार्च तक दो सप्ताह के लिए चलाई जाएगी। मालूम हो कि 02270 लखनऊ छपरा वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से दिन में 2:00 बजे चलेगी और छपरा जंक्शन पर वाराणसी के रास्ते रात के 9:30 पर पहुंचेगी और उसी रात को छपरा जंक्शन से 11:00 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी और सुबह 6:30 पर लखनऊ स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन केवल मंगलवार को नहीं चलेगी। बाकी सप्ताह में सभी दिन इसका परिचालन होगा। उधर मुजफ्फरपुर से गाड़ी संख्या 04302 ,04301 योगनगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेश फेस्टिवल स्पेशल हाजीपुर-गोरखपुर-गोण्डा-मुरादाबाद-हरिद्वार के रास्ते गाड़ी संख्या 04302 योगनगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल 10, 13 एवं 17 मार्च, को योगनगरी ऋषिकेश से 9.20 बजे खुलकर अगले दिन 07.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04301 मुजफ्फरपुर-योगनगरी ऋषिकेश फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 व 18 मार्च, को मुजफ्फरपुर से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 08.10 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 04016,04015 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-वाराणसी के रास्ते गाड़ी संख्या 04016 आनंद विहार-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर अगले दिन 02.00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04015 सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 08, 12, 15 एवं 19 मार्च, को सीतामढ़ी से 05.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । रेल प्रशासन कई होली स्पेशल ट्रेन चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें