Hindi NewsBihar NewsChapra NewsUse of Root Chart and Traffic Management in the operation of vehicles

वाहनों के परिचालन में रूट चार्ट व ट्रैफिक मैनेजमेंट का करें उपयोग

लीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने तीनों जिला पदाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। आयुक्त ने 16 से 19 अक्टूबर के बीच शहर में बाहर से आने-जाने वाले वाहनों के नियंत्रण के लिए रुट चार्ट व ट्रैफिक...

हिन्दुस्तान टीम छपराTue, 2 Oct 2018 02:36 PM
share Share
Follow Us on

दूर्गा पूजा के अवसर पर खासकर शहरी क्षेत्रों में भीड़ व बाहरी वाहनों के प्रवेश के कारण उत्पन्न जाम की समस्या से निजात पाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने तीनों जिला पदाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। आयुक्त ने 16 से 19 अक्टूबर के बीच शहर में बाहर से आने-जाने वाले वाहनों के नियंत्रण के लिए रुट चार्ट व ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए समुचित कार्रवाई ससमय करने को कहा। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का कष्ट न हो। आयुक्त ने कहा कि दूर्गापूजा - दशहरा के अवसर पर शहर में विभिन्न पूजा पंडालों,देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु,भक्तजन आते हंै। साथ ही पूजा के अवसर पर विभिन्न चौक-चैराहों पर अस्थायी रूप से खान-पान के स्टॉल व दुकानें लगायी जाती हैं। इस अवसर पर मेले व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी किये जाते हैं। इसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। इस तरह भीड़-भाड व वाहनों के आवागमन से जाम की समस्या उत्पन्न होती है। कभी-कभी अफवाह के कारण दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पैदा हो जाती है , जिसके फलस्वरूप लोगों के हताहत होने की संभावना बढ़ जाती है। इन सभी संभावनाओं के मद्देनजर तीनों जिला के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को समय से पूर्व यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश आयुक्त द्वारा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें