Hindi NewsBihar NewsChapra NewsUrdu Language Seminar Celebrating India s Cultural Heritage in Chhapra

सरकार के साथ अवाम को भी उर्दू की तरक्की में आगे आना होगा: डीएम

जिला अधिकारी अमन समीर, साथ में विधान परिषद के उपसभापति सलीम परवेज व अन्य छपरा, नगर प्रतिनिधि भाषा हमें सभ्य बनाती है। उर्दू किसी कौम की नहीं बल्कि विशुद्ध भारत की भाषा है। यह बातें जिला पदाधिकारी अमन...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 9 Jan 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on

छपरा, नगर प्रतिनिधि भाषा हमें सभ्य बनाती है। उर्दू किसी कौम की नहीं बल्कि विशुद्ध भारत की भाषा है। यह बातें जिला पदाधिकारी अमन समीर ने मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग उर्दू निदेशालय के तत्वाधान में गुरुवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित फरोग-ए-उर्दू सेमिनार सह मुशायरा एवं कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा।उन्होंने इस भाषा को लेकर दुर्भावना को दूर करने की आवश्यकता है। जिला उर्दू भाषा कोषांग हर माह इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करे ताकि ज्ञान का आदान प्रदान हो सके। बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कहा कि उर्दू तहजीब की भाषा है। यह गंगा जमुनी संस्कृति की पहचान है। इस भाषा को बिहार में दूसरी सरकारी भाषा होने का गौरव प्राप्त है। इस स्थिति में हम सभी का दायित्व है कि उर्दू सीखने व सिखाने के लिए आगे आएं। उर्दू वह भाषा है जो हमारी संस्कृति से जुड़ी है। उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि डीडीसी यतींद्र कुमार पाल ने कहा कि आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान मैंने उर्दू सीखा। उर्दू 800 साल पुरानी जबान है। अतिथियों का स्वागत करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने विषय प्रवेश कराया। उन्होंने कहा कि उर्दू के बल पर आला मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने आम लोगों से प्रतियोगिता परीक्षाओं में उर्दू विषय को चयन करने की जरूरत जताया। जिला उर्दू भाषा कोषांग प्रभारी पदाधिकारी सरवत जहां ने कहा कि उर्दू जबान गंगा-जमुनी तहजीब की भाषा है। कार्यक्रम में बंदोबस्त पदाधिकारी संजय कुमार, डीएसओ महम कमरे आलम, जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी, निदेशक एनईपी सुमिता कुमारी व अन्य उपस्थित थे। पूर्व में अतिथियों को गुलदस्ता, अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डेलीगेट के रूप में संबोधित करते हुए डॉ लालबाबू यादव ने उर्दू जबान के उद्भव पर विस्तार से प्रकाश डाला। अन्य डेलीगेट में प्रो सलाम अंसारी एवं मो शारिफ ने तथा प्रो अलाउद्दीन खान, जुनैद मीर और वलीउल्लाह कादरी ने आलेख पाठ किया। इस अवसर पर मुशायरा का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ मोअज्जम अज्म, प्रो शमीम परवेज, बैतुल्लाह बैत छपरवी, प्रो शकील अनवर, डॉ ऐनुल बरौलवी, प्रो मजहर किबरिया, शाहिद जमाल, जाहिद सिवानी, डॉ समी बहुआरवी, डॉ समद भयंकर और बैतुल्लाह छपरवी व अन्य ने कलाम पेश कर लोगों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में समाजसेवी अरशद परवेज मुन्नी, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, जहांगीर आलम, गुड्डू खान, अमजद अली, नियाजउद्दीन, सैयद काजिम रिजवी, नदीम अख्तर सहित बड़ी संख्या में उर्दू के प्रेमी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें