क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में तुजारपुर ने तकिया को हराया
प्रखंड क्षेत्र की तकिया पंचायत में शनिवार को हुए पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में तुजारपुर पंचायत ने शानदार प्रदर्शन किया। तुजारपुर ने 163 रन बनाकर एक विकेट से जीत दर्ज की, जबकि तकिया ने...
नगरा,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की तकिया पंचायत में शनिवार को पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में तुजारपुर पंचायत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तकिया पंचायत को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। यह रोमांचक मैच यादव क्षत्रिय उच्च विद्यालय खोदाईबाग के मैदान पर आयोजित हुआ। फाइनल मैच का उद्घाटन तकिया पंचायत के मुखिया शैलेश कुमार यादव ने फीता काटकर किया। मैच में टॉस जीतकर तकिया पंचायत ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 162 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाबी पारी में तुजारपुर पंचायत ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 163 रन बनाकर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की और कप पर कब्जा कर लिया। मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों ने खेल प्रेमियों की भारी भीड़ जुटी।कान्हा सिंह,सुजीत कुमार,अमित कुमार जयसवाल,पंकज कुमार, शैलेश सिंह,राकेश कुमार,संदीप कुमार,भोला कुमार,धोनी,आजाद और सरोज आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।