Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTruck ravaged young man riding bike in Rewilganj died on the spot

रिविलगंज में बाइक सवार युवक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत

छपरा। नगर प्रतिनिधि

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 11 Aug 2020 08:12 AM
share Share
Follow Us on

रिविलगंज में बाइक सवार युवक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत

छपरा। नगर प्रतिनिधि

जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के गाजीपुर - छपरा नेशनल हाईवे 19 पर इनई गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक मुनीब को मंगलवार की सुबह रौंद डाला। इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना खान टोली निवासी मोहम्मद अजहर अली के पुत्र मोहम्मद इमरान के रूप में की गई है। वह छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति परिसर में किसी फल व्यवसाई के यहां मुनिब का काम करता था। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है । बताया जाता है कि बाइक से वह फल व्यवसाई के यहां काम करने जा रहा था, इसी दौरान पश्चिम दिशा की तरफ जा रही अनियंत्रित ट्रक ने इनई ब्रह्म स्थान के पास उसे रौंद डाला। ट्रक लेकर चालक भागने लगा, कुछ लोगों ने रोका, लेकिन फिर चालक तेजी से ट्रक लेकर भागने लगा। कुछ दूर बाद ट्रक के चालक गाड़ी लगाकर फरार हो गया। घटना की जानकारी जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र नेता शेख नौशाद ने जिलाधिकारी को दी, जिसके बाद वहां पुलिस प्रशासन पहुंची । जानकारी के अनुसार मोहम्मद इमरान चार भाइयों में तीसरा नंबर पर था। वह पहले पढ़ाई करता था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान शिक्षण संस्थान बंद हो जाने की वजह से फल व्यवसाई के यहां मुनीब का काम करता था। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है।ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और उनका रो-रोकर हाल बेहाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें