Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTruck Explosion in Dighwara Biker Killed and Driver Injured

ट्रक में खाना बनाने के दौरान लगी आग, बाइक सवार मरा

दिघवारा में एक ट्रक के विस्फोट के बाद चालक और खलासी झुलस गए। ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और दूसरी ओर जा रहे बाइक सवार को टक्कर मारते हुए झोपड़ी में जा घुसा। बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 11 Feb 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक में खाना बनाने के दौरान लगी आग, बाइक सवार मरा

ट्रक का चालक व खलासी झुलसे, पटना रेफर अवतारनगर थाना के समीप ट्रक में विस्फोट के बाद डिवाइडर पर चढ गया ट्रक दूसरी तरफ जा रहे बाइक सवार को ट्रक धक्का मारते हुए झोपड़ी में घुसा पुलिस व स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाकर बचाई जान दिघवारा, निज संवाददाता। अवतारनगर थाना के समीप ट्रक में खाना बनाने के दौरान आग लगने से हुए विस्फोट के बाद अनियन्त्रित ट्रक ने बाइक सवार में धक्का मार दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। ट्रक डिवाइडर तोड़ दूसरी लेन पर चला गया जिससे उस लेन पर जा रहा बाइक सवार उसकी चपेट में आ गया । घटना में ट्रक के चालक व खलासी गंभीर रूप झुलस गए और उन्हें गंभीर चोटें भी आईं हैं। सूचना पर अवतारनगर थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने आनन-फानन में पहुंचकर फौरन घायल ट्रक के चालक व खलासी सहित बाइक सवार को लेकर दिघवारा अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया व ट्रक के चालक व खलासी का प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। दिघवारा प्रखंड के झौवां का निवासी है मृतक मृतक दिघवारा प्रखंड के झौवां पंचायत के सुरवारी टोला गांव निवासी रामाकांत सिंह बताया जाता है। वहीं घायल चालक डेरनी थाने के अचलपुर गांव निवासी मुसाफिर राय व खलासी डेरनी थाने के भगवानपुर गांव का राजेश कुमार सिंह बताया जाता है। रामाकांत सिंह एक साल पूर्व ही सोनपुर प्रखंड के बड़ा बाबू पद से अवकाश प्राप्त हुए थे। वहीं दूसरी ओर सूचना मिलने पर मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया। घटना सोमवार की रात्रि की बतायी जाती है। ट्रक के केबिन में खाना बना रहा था खलासी मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से दिघवारा से डोरीगंज की ओर जा रहे ट्रक के केबिन में खलासी द्वारा खाना बनाया जा रहा था ,तभी ट्रक में ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते आग लग गयी व विस्फोट हो गया। विस्फोट होते ही घबराए चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण ट्रक फोरलेन के डिवाइडर पर कूदते हुए दूसरी लेन पर पहुंच गया और उस लेन से बाइक से आ रहे रामाकांत सिंह की बाइक को कुचलते हुए सड़क के किनारे झोपड़ीनुमा घरों के बीच जा पहुंचा। ट्रक में विस्फोट से उठी आग की लपटें सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को भारी नुकसान पहुंचाईं लेकिन थाना के आस पास हुई घटना से थानाध्यक्ष चौकस होकर अविलंब ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक में आग की लपट पर काबू पाते हुए घायल ट्रक के चालक व खलासी सहित बाइक सवार को लेकर दिघवारा अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने रामाकांत सिंह को मृत घोषित करते हुए ट्रक के चालक व खलासी का प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया । - ट्रेन की चपेट में आकर घायल वार्ड सदस्य की मौत दिघवारा ,निसं। थाना क्षेत्र की त्रिलोकचक पंचायत के केसरपुर गांव निवासी कमल साह के पुत्र व पंचायत के वार्ड एक के वार्ड सदस्य 45 वर्षीय अजीत कुमार उर्फ गामा की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गामा सोमवार की शाम शीतलपुर स्टेशन के समीप एक ट्रेन की चपेट में आने के क्रम में घायल हो गए थे जिसके बाद उनको इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। उधर पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही उसके घर पहुंचा,परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।इस मेला में गंगा नदी के सामने उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। निधन पर मुखिया गुडेश्वर सिंह, बीडीसी सदस्य राजकुमार राम,गजेंद्र प्रसाद,चंद्रमणि देवी आदि लोगों ने अपनी संवेदना प्रकट की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें