धक्का मार कर भाग रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा
जलालपुर में, एक ट्रक चालक ने व्यक्ति को धक्का मारने के बाद भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल व्यक्ति का इलाज पटना में चल रहा है। वहीं, गेहूं चोरी करते दो युवकों को ग्रामीणों ने...

जलालपुर, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के छपरा-मलमलिया पथ पर धरान बाजार के पास एक व्यक्ति को धक्का मार कर भाग रहे ट्रक को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया। गिरफ्तार ट्रक चालक छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र सुजान टोला के शंकर साह का पुत्र रमेश साह बताया गया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को उसने हरपुर किशुनपुर गांव के एक व्यक्ति अमीर साह को धक्का मार कर भाग रहा था। गंभीर रूप से घायल अमीर साह का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है। अनाज चोरी करते दो युवकों को पकड़ पुलिस को सौंपा गड़खा, एक संवाददाता।
गलिमापुर गांव में गुरुवार की रात गेहूं चोरी करते हुए दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया। इनके पास से एक टेंपों भी बरामद किया गया है। गलिमापुर निवासी अजीत कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि रात में परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। उनके बड़े भाई मुन्ना सिंह की नींद खुली तो देखा कि बरामदे में पहले से रखे गेहूं के 70 पैकेट में से दो अनजान व्यक्ति एक टेंपो पर चोरी कर गाड़ी में लाद रहे थे। शोर मचाने पर दोनों भगाने का प्रयास करने लगे लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए दोनों युवक गड़खा थाना क्षेत्र के झाड़ू टोला के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कैंसर पीड़िता को दिया गया मदद का स्वीकृति पत्र परसा, । प्रखंड अंतर्गत सगुनी पंचायत के सगुनी नट टोली में कैंसर पीड़िता को इलाज के लिए अस्सी हजार का स्वीकृति पत्र दिया गया। स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता तूफान कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि दल घर पहुंचा और रामेश्वर नट की पत्नी रूखिया देवी को इलाज के लिए स्वीकृति पत्र सौंपा। मालूम हो कि पीड़िता का ईलाज पटना के आई जी आईएमएसएस में चल रहा था लेकिन पैसे के अभाव में ईलाज रुका हुआ था। उसने इसकी जानकारी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष तूफान सिंह को दी। उसके बाद सांसद नियंत्रण कक्ष से सम्पर्क कर पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए, मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष के माध्यम से अस्सी हजार का अनुदान राशि स्वीकृत कराया। पीड़िता के घर पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में मंडल अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, ललन सिंह पहुंचे और स्वीकृति पत्र सौंपा।मौके पर उपस्थित रामेश्वर नट,अनिल नट,विजय नट,संगीता देवी,राकेश राय, गज़ब साह सहित सभी ने इस मानवीय कार्य के लिए स्थानीय सांसद और प्रतिनिधि मंडल के प्रति आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।