ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा, पुत्र की मौत, पथराव में सीओ घायल
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आवागमन किया अवरुद्ध
ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा, पुत्र की मौत, पथराव में सीओ घायल
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आवागमन किया अवरुद्ध
पथराव में सीओ, थानाध्यक्ष व एसआई घायल
आठ किमी पीछा कर चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा
गड़खा। एक संवाददाता
गड़खा-मानपुर रोड पर मीठेपुर के पास सोमवार को मां-बेटे को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। बेटे की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि मां घायल हो गई। मृतक 20 वर्षीय राजू राय मीठेपुर गांव निवासी राजेश्वर राय का पुत्र था। दुर्घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर पथराव कर दिया। पथराव में सीओ , थानाध्यक्ष व एसआई घायल हो गये। लोगों ने बसंत की तरफ भाग रहे चालक का भी आठ किमी पीछा कर उसे ट्रक के साथ मुड़ा के पास पकड़ लिया। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गुस्साए लोगों ने बांस-बल्ले से सड़क जाम कर दी। वे मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और घटनास्थल पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। आक्रोशित लोग अपनी मांग पर अड़े थे।
प्रशासन से असहमत लोगों ने किया पथराव
सूचना पाकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ मो इस्माइल ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने मृतक के परिजनों को नियमानुसार सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन जाम समर्थक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। इसी बीच किसी बात को लेकर अधिकारी की लोगों से बहस हो गई और उनका प्रशासन के प्रति आक्रोश भड़क गया। गुस्साये लोगों ने प्रशासन को वहां से खदेड़ दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुट गये और पथराव कर दिया। इसमें सीओ मो इस्माइल घायल हो गये। कुछ देर बाद पुलिस ने एक बार फिर जाम हटाने का प्रयास किया। पहले तो पुलिस अधिकारियों ने सोचा कि मामला आसानी से काबू हो जाएगा। लोगों को समझा बुझाकर शांत कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।