वरीय अधिवक्ता की पुण्यतिथि पर भजन कीर्तन का आयोजन
छपरा में वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी स्व अवधेश कुमार सिंह की 25 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। उनके पैतृक निवास पर सत्संग और भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भजन कीर्तन हुआ और उनके योगदानों पर चर्चा की...

छपरा। सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता, समाजसेवी के साथ कलाप्रेमी स्व अवधेश कुमार सिंह की 25 वीं पुण्यतिथि बुधवार को समारोह पूर्वक मनाई गई। उनके पैतृक निवास दहियांवा टोला में एक सत्संग व भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। इसके पहले उनके तैल चित्र पर उनके पुत्र व छपरा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता डॉ. अशोक कुमार, सारण जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।श्री ठाकुर अंकुलचंद्र जी के शिष्यों के नेतृत्व में आयोजित सत्संग में विनय प्रसाद, श्रीराम गिरि वरीय अधिवक्ता के अपना विचार व्यक्त किया गया।
सभी ने दिवंगत वरीय अधिवक्ता के द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला गया। उनके हंसमुख स्वभाव व मृदुभाषी की सभी ने चर्चा करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर रामानुज प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, जनकदेव ठाकुर, चंद्रशेखर सिंह, लोकगायिका प्रियंका कुमारी, अमितेश सिंह, कांग्रेस नेता नदीम अख्तर अंसारी, राजू मिश्रा, रविंद्र सिंह, दिलीप कुमार, उपेन्द्र कुमार सिंह के अलावा डा. कविता सिंह, भावना प्रियदर्शनी, स्नेहिल प्रियदर्शी, हर्षवर्धन प्रियदर्शी, पप्पू सिंह, सुमित कुमार सिंह, सुभाष कुमार सिंह, रवि कुमार, आकाश कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।