समाजसेवी शिक्षाविद नथुनी पांडेय के योगदान को किया याद
छपरा में प्रसिद्ध समाजसेवी नथुनी पांडे की पहली पुण्यतिथि पर एक परिचर्चा आयोजित की गई। वक्ताओं ने उनकी विद्यालय स्थापना, शिक्षा में योगदान और समाज सेवा की सराहना की। पांडे जी ने आरएनपी पब्लिक स्कूल की...
छपरा। जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी शिक्षाविद स्वर्गीय नथुनी पांडे की प्रथम पुण्यतिथि पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि पश्चिमी छपरा में एक बेहतर विद्यालय की स्थापना की परिकल्पना नथुनी पांडे जी ने की और उसे साकार रूप दिया। एक शिक्षक के रूप में भी उन्होंने समाज के सामने आदर्श रखा और हमेशा विद्यार्थियों के प्रति ईमानदार और स्नेहल बने रहे। गणित विषय के प्राध्यापक होकर भी भाषा और अन्य विषयों पर भी उनकी पकड़ समान रूप से थी। आरएनपी पब्लिक स्कूल समेत अन्य कई शिक्षण संस्थानों के संस्थापक व अध्यक्ष स्वर्गीय नथुनी पांडे की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके योगदान को याद किया गया। अध्यक्षता करते हुए निदेशक सौरभ पांडेय ने कहा कि मातृभाषा हिंदी और संस्कृत के प्रति भी उनका लगाव हमेशा झलकता था। पांडेय जी ने विभिन्न मौकों पर स्कूल का शैक्षणिक मार्गदर्शन किया और बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहे। वक्ताओं ने कहा कि नथुनी पांडेय ने आरएनपी पब्लिक स्कूल की स्थापना करके इस क्षेत्र में विद्यार्थियों को देश के स्तर के पाठ्यक्रम से जोड़ने का बेहतर प्रयास किया। समाज में अलग-अलग रूपों में उन्होंने जरूरतमंदों की सेवा भी की। उन्होंने शिक्षक के रूप में समय के महत्व पर जोर देते हुए इसे अपनाने की वकालत की थी। वह हमेशा छात्रों को अनुशासित और नैतिक कर्तव्यों के प्रति जवाबदेह बनाने को लेकर मार्गदर्शन देते रहते थे। प्रकाश तिवारी, प्रियेन्द्र श्री लाल, धनंजय सिंह, पवन वर्मा, ओम सर, प्रभात श्रीवास्तव, अनिकेत सिंह, अंकित सिंह, अमित कुमार, बेबी कुमारी, रमा सिंह, पूर्णिमा वर्मा, अनीशा, ब्यूटी कुमारी, इरफान, राधेश्याम सर व अन्य ने संबोधित करते हुए अपनी पुष्पांजलि अर्पित की ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।