प्रशिक्षण की तिथि से मिलेगा ट्रेंड वेतनमान का लाभ
खापालों को भेजे पत्र में कहा है कि वर्ग एक से पांच वाले प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले बीएड योग्यताधारी शिक्षक जो छह महीने का संवर्द्धन कोर्स कर चुके हें उन्हें बीएड उत्तीर्णता की तिथि से...
प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत बीएड प्रशिक्षित करीब 350 शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। दशहरे के मौके पर आर्थिक के साथ उन्हें वरीयता का विशेष लाभ मिलने के एक पत्र से काफी खुशी का माहौल है। स्थापना डीपीओ ने सभी बीईओ व लेखापालों को भेजे पत्र में कहा है कि वर्ग एक से पांच वाले प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले बीएड योग्यताधारी शिक्षक जो छह महीने का संवर्द्धन कोर्स कर चुके हें उन्हें बीएड उत्तीर्णता की तिथि से प्रशिक्षित का वेतनमान दिया जाये। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि इस आदेश के बाद जिले भर के करीब साढ़े तीन सौ शिक्षकों को आर्थिक लाभ मिलेगा। पहले विभाग ने संबर्द्धन कोर्स की उत्तीर्णतर की तिथि से ही प्रशिक्षण का लाभ देने का आदेश किया था लेकिन पूर्व के आदेश को डीपीओ ने समाप्त करते हुए नये आदेश के आधार पर बकाया व अंतर वेतन का विपत्र मांगा है। उधर, दशहरा से पूर्व सितंबर महीने का वेतन भुगतान के विभागीय आदेश पर डीईओ ने तत्परता दिखाई है। जिले के 15 प्रखंडों के शिक्षकों का माह सितंबर महीने का वेतन भुगतान के लिए बैंक को भेज दिया। एक दो दिनों में शिक्षकों के खाते में वेतन चला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।