Hindi Newsबिहार न्यूज़छपराTraining for PACS Elections in Chhapra Faces Attendance Issues

चुनाव ट्रेनिंग से गायब रहने वाले मतदान कर्मियों पर होगी कार्रवाई

गया प्रशिक्षण दूसरे चरण का प्रशिक्षण भी समाप्त फोटो 29 एक केंद्र पर ट्रेनिंग में भाग लेते मतदान कर्मी न्यूमेरिक 05 चरणों में होना है चुनाव पेज पांच की लीड छपरा, नगर प्रतिनिधि।पैक्स चुनाव को लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 23 Nov 2024 09:11 PM
share Share

छपरा, नगर प्रतिनिधि।पैक्स चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने का कार्य शहर के चार केंद्रों पर शुक्रवार से प्रारंभ हुआ व शनिवार को प्रशिक्षण समाप्त हो गया लेकिन प्रशिक्षण के पहले दिन से ही सारण में मतदान कर्मियों के स्तर पर प्रशिक्षण के दौरान लापरवाही बरती जा रही है। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम से गायब चुनाव कर्मियों पर कार्रवाई करने को कहा है। सभी अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध आर पी एक्ट के तहत सख्त अनुशासनिक के साथ-साथ प्राथमिकी की भी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक , कई मतदान कर्मी अपने दायित्व के प्रति उदासीनता बढ़ाते हुए दूसरे चरण के प्रशिक्षण में भाग नहीं लिए। ऐसे मतदान कर्मियों पर प्रशासन की नजर है। पैक्स चुनाव को सुचारू ढंग से संपन्न करने के लिये जिला मुख्यालय के चार केंद्रों पर प्रशिक्षण कैंप का संचालन किया जा रहा था। प्रशिक्षण के दौरान हाजिरी ली गयी, जिसमें नहीं पहुंचने वाले पर जिलाधिकारी ने एक्शन लेने की बात कही है। प्रशासन की तरफ से पहले से प्रशिक्षण की सूचना दी गई थी। इसके बावजूद वे गायब रहे। बंदोबस्त पदाधिकारी ने प्रशिक्षण का लिया जाएजा प्रशिक्षण कार्य को सामान्य व सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए बंदोबस्त पदाधिकारी संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, डीपीओ धनंजय पासवान ने सभी प्रशिक्षण केंद्रों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बंदोबस्त पदाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण में चुनाव से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी होती है, जिससे चुनाव कराने में कर्मियों को परेशानी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि सही से प्रशिक्षण लेने पर मतदान के समय किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार मतदान प्रक्रिया संचालित की जा रही है। प्रशिक्षण कार्य में लापरवाही किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं है। ट्रेनिंग में सीधा संवाद ट्रेनिंग के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षणार्थियों से सीधा संवाद भी किया और उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत कराया। मतपत्रों के बारे में कई प्रश्नों की भी जानकारी दी गई। मतदान के समय कोई समस्या आने पर उसे किस तरह से निबटना है। इस बारे में भी जानकारी दी गई।प्रशिक्षण देने वालों में मणिकांत तिवारी, डॉ विनय प्रताप, विनय कुमार तिवारी, अनिल कुमार शर्मा, मंटू कुमार, बलराम साह, गुडिया कुमारी, वंदना गुप्ता, चांदनी किरण, सोनम कुमारी, संगीता कुमारी, पुनिता कुमारी, आभा कुमारी, गौरव सिन्हा, निक्की कुमारी, रमेश चंद्र, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार द्विवेदी, नंद किशोर मिश्रा, शशि शेखर, पवन कुमार पांडेय व अन्य शामिल थे। - तरैया में पैक्स चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारी पूर्ण, बने 35 मतदान केंद्र फोटो- 7 तरैया प्रखंड कार्यालय परिसर में पैक्स चुनाव को ले मतपेटी रंगते कर्मी तरैया, एक संवाददाता।प्रखंड में हो रहे दस पैक्सों में अध्यक्ष व कार्यकारणी सदस्य पदों के चुनाव कराने के लिये 35 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। डेवढ़ी पैक्स में पैक्स गोदाम में चार बूथ ,नारायणपुर में मिडिल स्कूल कंखुआ में चार बूथ, भटगाई में उत्क्रमित मिडिल स्कूल में चार बूथ,तरैया में आदर्श मिडिल स्कूल में 5बूथ ,चंचलिया में मिडिल स्कूल व भलूआ शंकरदीह में दो बूथ,भागवतपुर में नेवारी मिडिल स्कूल में 4बूथ, पचभिंडा मिडिल स्कूल में 3बूथ व चैनपुर प् खराट्टी में 3बूथ बने हैं।उक्त मतदान केंद्रों पर 111 मतदाता वोट करेंगे। दरियापुर के तीन पैक्सों में अध्यक्ष निर्विरोध दरियापुर। प्रखंड के 18 पैक्सों में अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं। सदस्यों द्वारा नाम वापसी के बाद विश्वंभरपुर से अनिल कुमार पांडेय दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। वहीं हरिहरपुर कोठी से वीणा देवी व मानपुरा से गोविंद कुमार निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित किए गए हैं।प्रशिक्षु आईएएस सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी शिप्रा विजय कुमार चौधरी ने बताया कि इन तीनों पैक्सों के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं।अब प्रखंड के 15 पैक्सों में ही चुनाव होगा। पैक्स अध्यक्ष के लिए कुल 40 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।वहीं सदस्य पद के लिए 159 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना दमखम दिखाएंगे। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों का निर्विरोध होना तय,समर्थकों में खुशी दाउदपुर(मांझी)। मांझी प्रखंड के सोनबरसा पैक्स व भजौना नचाप पैक्स से शनिवार को एक-एक प्रत्याशी द्वारा अपना-अपना नामांकन वापस ले लिए जाने के बाद सोनबरसा पंचायत के मुखियापति व निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजू यादव का सोनबरसा पैक्स अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। उधर भजौना नचाप पैक्स से भी एक प्रत्याशी द्वारा अपना नाम वापस ले लेने के बाद निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। मालूम हो कि राजू यादव सारण जिला राजद के पूर्व अध्यक्ष व सोनबरसा पंचायत के पूर्व मुखिया दलन प्रसाद यादव के पुत्र व वर्तमान मुखिया सीमा यादव के पति हैं। उन्होंने पैक्स अध्यक्ष पद पर अपने निर्विरोध निर्वाचन के लिए पंचायत की जनता का आभार व्यक्त किया। बताते चलें कि राजू यादव व सुजीत कुमार सिंह के अलावा मांझी पूर्वी पैक्स से एकलौता नामांकित प्रत्याशी नहीं होने की वजह से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष विजय सिंह का भी निर्विरोध निर्वाचन तय है। प्रखंड की तीन पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचन से तीनों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है व उनके समर्थकों द्वारा मिठाईयां बांट कर खुशी का इजहार किया जा रहा है। परसा में पैक्स चुनाव को लेकर आर्म्स सत्यापन की अंतिम तिथि आज परसा,एक संवाददाता।प्रखंड की सात पंचायतों में बनौता,पचलख,बहरमाड़र,परसौना,भेल्दी , माड़र व पचरूखी में पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी को लेकर तीसरे चरण के तहत 29 नवम्बर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी तेज है।वहीं थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी लाइसेंसी आर्म्स के सत्यापन को लेकर पुलिस भी काफी सक्रिय है। अपर थानाध्यक्ष जुली कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल 92 लाइसेंसी आर्म्स हैं जिसमें शनिवार तक 61 आर्म्स धारकों ने अपने आर्म्स का सत्यापन सदेह उपस्थित होकर थाना में कराया है।उन्होंने बताया कि रविवार को आर्म्स सत्यापन की अंतिम तिथि जिला प्रशासन ने निर्धारित की हैं। अंतिम तिथि तक लाईसेंसी आर्म्स का सत्यापन नहीं होने की स्थिति में सत्यापन नहीं कराने वाले आर्म्स की पहचान करते हुए सूची तैयार कर उसे निरस्त करने की रिपोर्ट जिला को भेज दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें