Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTrain Stuck for Half an Hour at Railway Crossing Disrupts Traffic on NH 19

असामाजिक तत्वों ने वैक्यूम कर बाघ एक्सप्रेस रोकी

शुक्रवार शाम, असामाजिक तत्वों ने 13020 डाउन बाघ एक्सप्रेस को वैक्यूम कर दिया, जिससे ट्रेन आधे घंटे तक रेलवे क्रॉसिंग में फंसी रही। इसके कारण हाजीपुर-छपरा एन एच 19 पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बाधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 17 Jan 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on

आधे घण्टे तक रेलवे क्रॉसिंग के बीच में खड़ी रही ट्रेन हाजीपुर-छपरा एन एच 19 पर वाहनों का परिचालन पूर्णतः बाधित दिघवारा, निसं। सोनपुर-छपरा रेलखंड पर दिघवारा व अवतारनगर स्टेशन के मध्य स्थित दिघवारा स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के समीप शुक्रवार की देर शाम असामाजिक तत्व के लोगों ने 13020 डाउन बाघ एक्सप्रेस में वैक्यूम कर दिया जिसके कारण उक्त ट्रेन लगभग आधा घंटा तक रेलवे क्रॉसिंग के बीच में खड़ी रही जिससे ट्रेनों पर सवार यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं रेलवे क्रॉसिंग के बंद होने से आधे घंटे तक हाजीपुर-छपरा एन एच 19 पर वाहनों का परिचालन पूर्णतः बाधित रहा। बाद में लगभग शाम सात बजे उक्त ट्रेन दिघवारा स्टेशन पहुंची तब जाकर पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग को खोला गया और जाम में फंसे वाहन अपने गंतव्य की ओर जा सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार डाउन बाघ एक्सप्रेस अवतारनगर स्टेशन से खुली। इस दौरान अंबिका भवानी हॉल्ट से आगे बढ़ने पर उक्त ट्रेन को असामाजिक तत्व के लोगों ने वैक्यूम कर दिया जिससे ट्रेन रेलवे क्रॉसिंग के बीच में आकर रुक गई। चालक के अथक प्रयास के बाद वैक्यूम हटाने के बाद उक्त ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हो सकी। ट्रेन के लेट होने के कारण डाउन दिशा की सभी ट्रेन छपरा तक विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही।शहीद एक्सप्रेस से लेकर अन्य ट्रेनों को विलंब से चलना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें