Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTrain Disruption on Chapra-Hajipur Line Due to Cargo Train Decoupling

कपलिंग खुलने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी, परिचालन बाधित

पेज पांच की लीड म फोटो-10- दिघवारा में दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी ट्रेन दिघवारा, निज संवाददाता। छपरा-हाजीपुर रेलखंड पर दिघवारा स्टेशन के पश्चिमी रेलवे ढाला के समीप बुधवार को कपलिंग खुलने से एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराWed, 30 Oct 2024 09:35 PM
share Share
Follow Us on

पेज पांच की लीड रेलखंड के अप लाइन पर लगभग आधा घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित छपरा-पटना सड़क मार्ग पर भी आधा घंटा तक वाहनों का लगा जाम फोटो-10- दिघवारा में दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी ट्रेन दिघवारा, निज संवाददाता। छपरा-हाजीपुर रेलखंड पर दिघवारा स्टेशन के पश्चिमी रेलवे ढाला के समीप बुधवार को कपलिंग खुलने से एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। हालांकि इस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ। इस घटना को लेकर इस रेलखंड के अप लाइन पर लगभग आधा घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। वहीं रेलवे क्रॉसिंग के समीप उक्त घटना होने से छपरा-पटना सड़क मार्ग पर भी आधा घंटा तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा। रेल सूत्रों ने बताया कि दिघवारा से छपरा की ओर जा रही एक मालगाड़ी के दो डब्बों के बीच का कपलिंग दिघवारा पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के समीप खुल गया और ट्रेन की बोगी दो हिस्सों में बंट गई। इसके बाद लोगों के हल्ला करने पर चालक ने उक्त ट्रेन को रोक लिया और स्टेशन अधीक्षक को इसकी सूचना दी। इसके बाद अप ट्रैक पर ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया। बाद में रेलकर्मियों की मदद से दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी ट्रेन को जोड़ दिया गया जिसके बाद उक्त ट्रेन छपरा की ओर रवाना हुई। जाम से लोगों को हुई परेशानी मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंटने व फिर इसे जोड़ने के दौरान रेलवे क्रॉसिंग बंद हो गया। इससे चारपहिया व दोपहिया वाहनों का जाम लग गया। यह जाम करीब आधे घंटे तक था। पर्व-त्योहार का समय होने के कारण लोग दिघवारा बाजार में आये थे। उन्हें जाम की वजह से परेशानी हुई। पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के बंद रहने से यात्री पूर्वी रेलवे ढाला व सैदपुर के 17 नंबर रेलवे क्रॉसिंग के सहारे आते-जाते दिखे। हालांकि इससे उन्हें समय व दूरी की मार झेलनी पड़ी। छपरा से पटना कार से जा रहे रविश कुमार ने कहा कि आज सोचा नहीं था कि जाम में फंस जाऊंगा। अब तक यात्रा अच्छी चल रही थी कि अब इंतजार करना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें