भेल्दी में ट्रक के धक्के से दो चचेरे भाइयों की मौत
एनएच 722 पर कटसा चौक पर गुरुवार की रात हुई घटनामें दो भाइयों की मौत के बाद रोते विलखते परिजन व जांच करती पुलिस पेज 1 के लिए प्रस्तावित भेल्दी,एक संवाददाता। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना...
भेल्दी,एक संवाददाता। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के कटसा चौक पर गुरुवार की रात दो चचेरे भाइयों की बाइक बालू लदे ट्रक की चपेट में आ गई जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतक परसा थाना क्षेत्र के पचलख गांव निवासी स्वर्गीय शिवधर के पुत्र मंतोष कुमार राय (26) व स्वर्गीय शालिक राय के पुत्र राजू कुमार राय (35) शामिल हैं और आपस में चचेरे भाई हैं। मिली जानकारी के अनुसार मंतोष के भाई राकेश ट्रैक्टर की मरम्मत करवाने गड़खा गए थे। उन्हें देर हो गयी। घर जाने के लिए कटसा तक ही सवारी गाड़ी उन्हें मिल रही थी। इसके बाद मंतोष अपने चचेरे भाई राजू को साथ लेकर बाइक से कटसा जा रहे थे तभी गड़खा की तरफ से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में सीधी टक्कर मार दिया जिससे दोनों सड़क किनारे गिर गए। घटना की सूचना लोगों ने थानाध्यक्ष संदीप कुमार को दी। इसके बाद डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दुकानदारों की मदद से गड़खा सीएचसी ले गई। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रक के चालक ने भागने की कोशिश की मगर स्थानीय लोगों की मुस्तैदी को देखते हुए वह कुछ आगे जाकर सड़क पर ही ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। अचानक एक घर के दो चिराग के बुझ जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद सीएचसी पहुंचे जहां उनकी चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया गया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। परिजनों में मची चीख-पुकार गुरुवार की रात थाना के पदाधिकारी द्वारा जैसे ही मृतक के घरवालों को यह जानकारी मिली कि उनके दोनों बच्चों की मौत हो गई है। इसके बाद कोहराम मच गया। मंतोष की मां शांति देवी भाई मुन्ना राय, मुरारी राय, राकेश राय, रूपेश राय का रो रो कर बुरा हाल था।तीन वर्ष पूर्व 2021 में मंतोष की शादी हुई थी उन्हें कोई संतान की प्राप्ति नहीं हुई थी। उनकी पत्नी सोनी देवी शव से लिपटकर बार-बार बेहोश हो जा रही थी। बहन राजकुमारी देवी का भी रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं राजू की तीनों बहनें भी अपने भाई की मौत से गम में डूबी हुई थी। इकलौती संतान था राजू इस सड़क दुर्घटना में जिस राजू कुमार राय की मौत हुई है । उनके पिता और मां की पहले ही मौत हो चुकी है। राजू अपने परिवार की इकलौता संतान था। तीन बहनें थीं जिनकी शादी पहले ही हो चुकी है। घटना की सूचना जैसे ही उनकी तीनों बहनें शांति देवी और श्रद्धा देवी को मिली कि वह अपने भाई की मौत से गम में डूब गई। - रिविलगंज में रिटायर पुलिसकर्मी को ट्रक ने रौंदा, मौत छपरा, हमारे संवाददाता। शहर से सटे रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला काली मंदिर के समीप तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी को रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के रामपुर सीरिसिया गांव निवासी 65 वर्षीय मोहम्मद मुस्लिम आंसरी बताये गये हैं। जानकारी के मुताबिक कोलकाता पुलिस से रिटायर होकर गांव पर ही रहते थे। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक लेकर ड्राइवर फरार हो रहा था तभी उसे ट्रक के साथ पकड़ लिया गया। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि छपरा की तरफ से बाइक से अपने भतीजे के साथ घर लौट रहे थे कि बैजू टोला काली मंदिर के पास अपनी बाइक खड़ी कर पेशाब करने के लिए रोड उस तरफ जा रहे थे। तभी मांझी के तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। वाहन की ठोकर से रसोइया की मौत, दूसरी घायल अमनौर प्रखंड रोड में मस्जिद के पास हादसा 8 - अमनौर के खोड़ीपाकर डीह दलित बस्ती में रोते -विलखते मृतक के परिजन व अन्य अमनौर, एक संवाददाता। प्रखंड रोड में मस्जिद के पास एसएच 104 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 45 वर्षीया महिला की मौत हो गई। हादसे में एक अन्य महिला बुरी तरह घायल हो गई । मृतक महिला मुन्नी देनी स्थानीय थाना क्षेत्र के खोड़ीपाकर डीह दलित बस्ती निवासी बबन राम की पत्नी बतायी गई है। घायल महिला छठिया देवी(35) उसके पड़ोस के जीतेन्द्र राम की पत्नी है । घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि भेल्दी की ओर से अमनौर की तरफ तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने अस्पताल की तरफ जा रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक चालक तो बाल -बाल बच गया पर उस पर सवार दोनों महिलाएं सड़क पर गिर बुरी तरह घायल हो गईं । आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया जहां गंभीर रूप से घायल मुन्नी देवी को छपरा सदर रेफर कर दिया गया पर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया । परिजनों व ग्रामीणों ने बताया मृतक महिला मुन्नी देवी गांव के सरकारी विद्यालय में रसोईया की कार्य करती थी । घटना से परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल था। पति बबन राम , पुत्री निक्की(8),रानी(10), पुत्र देवव्रत (14) व कृष्णा (12) की चीख पुकार से पूरा वातावरण गमगीन हो जा रहा था । - छत से गिर कर युवक की मौत, परिजनों में कोहराम जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के संवरी बख्शी गांव में तीस वर्षीय एक युवक की मौत छत से गिरकर हो गई। घटना शुक्रवार को करीब दस बजे की बताई गई है। मृत युवक स्व. रुदल मांझी का पुत्र मुकेश कुमार मांझी बताया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वह किसी काम से छत पर गया था कि अचानक नीचे पक्की सड़क पर गिर गया। उसे इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल जलालपुर में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के परिजनों में उसकी पत्नी के अलावा पांच बच्चे हैं। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया व दाह संस्कार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।