Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Road Accident Young Biker Killed by Speeding Truck in Gadhka

गड़खा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, जाम

के पर जुटी लोगों की भीड़ गड़खा, एक संवाददाता। छपरा-पटना बाइपास में गड़खा थाना क्षेत्र के मंगल टोला के सामने शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इस हादसे में उसकी मौत मौके पर ही हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 26 April 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
गड़खा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, जाम

गड़खा, एक संवाददाता। छपरा-पटना बाइपास में गड़खा थाना क्षेत्र के मंगल टोला के सामने शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इस हादसे में उसकी मौत मौके पर ही हो गई। मृतक 24 वर्षीय आदित्य कुमार सिंह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहिया गांव निवासी उमेश कुमार सिंह का पुत्र था। इस हादसे में दो महिलायें भी घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है। लोगों ने पीछा कर ट्रक और चालक को पकड़ लिया। आक्रोशित लोगों ने चालक की पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली बड़ी संख्या में वहां ग्रामीण पहुंच गए।नाराज लोगों ने छपरा-पटना बाइपास को घटनास्थल के पास जाम कर दिया। सड़क जाम होने से हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया। गाड़ियों की लंबी क़तार लग गई। सूचना पाकर पहुंची सीओ नीली यादव, थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार और अपर थानाध्यक्ष अमान अशरफ ने मौके पर पहुंच लोगों से बात की और उन्हें समझाया बुझाया, लेकिन आक्रोशित लोग मौके पर एसपी और अन्य पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। काफ़ी समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा अस्पताल भेज दिया। अपनी साइड में था आदित्य जानकारी के अनुसार आदित्य अपने घर से बाइक से जा रहा था। वह अभी हाइवे पर चढ़ा ही था कि तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया जबकि आदित्य अपनी साइड में था। जिस जगह यह हादसा हुआ वहां उत्तर और दक्षिण दिशा से ग्रामीण सड़क गुजरती है। बावजूद इसके ट्रक चालक वहां लापरवाही से गाड़ी को चलाते हैं। इससे हर समय वहं हादसे की आशंका बनी रहती है। शनिवार को भी आदित्य ट्रक चालक की लापरवाही और गलती का शिकार होकर अपनी जान गंवा बैठा। हादसे के बाद घर में मचा कोहराम इस हादसे में आदित्य की मौत के बाद से घर में कोहराम मचा है। परिवार में मातम का माहौल है। जब लोगों को हादसे की जानकारी हुई तो मृतकों को हिम्मत बंधाने पहुंचे, लेकिन वहां परिजनों को रोते-बिलखते देख लोगों की आंखे भी नम हो गई। परिजनों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें