तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
मशरक में एसएच 90 मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से 18 वर्षीय बाइक सवार नवल कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, सड़क निर्माण विवाद में दो लोग घायल...

मशरक। मशरक थाना क्षेत्र के कुदरिया गोपी टोला के पास एसएच 90 मुख्य मार्ग पर बुधवार को दोपहर तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत मौके पर ही हो गयी। मृतक मशरक मुन्नी मोड़ निवासी धर्मनाथ साह का पुत्र 18 वर्षीय नवल कुमार उर्फ निहाल है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।उधर घटना की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। सड़क निर्माण विवाद में मारपीट, मुखिया पति व बीडीसी पुत्र घायल ,रेफर तरैया। थाना क्षेत्र के शहनेवाजपुर गांव में सड़क निर्माण कराने के विवाद में हुई मारपीट में पचभिंडा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के पुत्र शशि कुमार चाकू लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। उनका रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वहीं उक्त विवाद में घायल मुखिया पति हरेंद्र सहनी भी घायल हैं जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। इस सम्बंध में घायल शशि कुमार द्वारा स्थानीय थाने में मुखिया पति के खिलाफ एक शिकायत प्रतिवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मशरक तख्त गांव में घर में घुस युवती से दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज मशरक। मशरक नगर पंचायत के तख्त गांव में घर में घुस कर युवती के साथ गांव ही युवकों ने दुर्व्यवहार किया। युवती ने घटना को लेकर मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि वह सोमवार के शाम घर पर अकेली थी। तभी दुर्गेश कुमार , भुटेली कुमार व अरुण कुमार घर में घुस हाथ पकड़ लिये। पिता जी घर पहुंचे तब वे सभी छोड़ कर भागे। युवती के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोनीत होने पर खुशी बनियापुर। बनियापुर के मणि भूषण ओझा उर्फ लुड्डू ओझा को कांग्रेस ने बिहार प्रदेश कांग्रेस सहकारिता विभाग का प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोनीत किया है। पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनन्दन कुमार ने यह जिम्मेवारी देते हुए आशा व्यक्त किया है कि पद ग्रहण करने से कांग्रेस संगठन को मजबूती मिलेगी। साथ ही माननीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, सांसद के नेतृत्व को मजबूती प्रदान करेंगे। इधर, मणिभूषण ओझा के मनोनीत होने पर कांग्रेस समर्थकों में खुशी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।