हादसे में मृत छात्र का शव लाते ही परिजनों में कोहराम
पहलेजा थाने के खरीका बरबीगहवा निवासी था मृत छात्र धैला मोड़ के पश्चिम लालू यादव चौक के समीप सड़क हादसे में मृत छात्र मिलन कुमार की मौत के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। छात्र का शव...
पहलेजा थाने के खरीका बरबीगहवा निवासी था मृत छात्र घायल छात्र गजेन्द्र राय का चल रहा है इलाज सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर- छपरा हाईवे पर सोनपुर थाने के दुधैला मोड़ के पश्चिम लालू यादव चौक के समीप सड़क हादसे में मृत छात्र मिलन कुमार की मौत के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। छात्र का शव पहुंचते ही गांव में सोमवार को मातम छा गया। परिजनों में कोहराम मच गया। मृत छात्र की मां गणिता देवी, पिता मिथुन राय, दादा भोला राय, दादी दर्पण देवी, भाई विशाल एवं उज्जवल, बहन डॉली एवं सालोनी समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो- रोकर हाल- बेहाल था। उनके रोने से माहौल काफी गमगीन हो गया था। सबकी आंखों में आंसू थे। थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक छात्र के परिजनों को सौंप दिया गया। मृत छात्र लगभग 15 वर्षीय मिलन कुमार पहलेजा थाने के खरीका बरबीगहवा निवासी मिथुन राय का पुत्र था। मालूम हो कि रविवार की देर शाम अनियंत्रित व तेज रफ्तार से हाजीपुर की ओर जा रहे एक ट्रक के धक्का मार देने से बाइक सवार दो छात्र बुरी तरह जख्मी हो गए थे। मिलन कुमार ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया था जबकि घायल छात्र गजेन्द्र राय का अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना उस समय हुई जब दोनों बाइक सवार छात्र रविवार की देर शाम अपने घर से भोज खाने सोनपुर थाने के नजरमीरा जा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।