गंगा स्नान करने गये छात्र की नदी में डूबकर मौत
डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद गांव में एक 12 वर्षीय छात्र विवेक कुमार की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। वह कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने आया था और दोस्तों के साथ फिर से नदी में गया, जहां उसका पैर...
डोरीगंज, एक संवाददाता। डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद गांव स्थित बंगाली बाबा घाट पर नदी में डूब जाने से चौथी कक्षा के छात्र की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह नौ बजे की है। मृतक 12 वर्षीय विवेक कुमार अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव टोला निवासी राकेश कुमार राय का पुत्र बताया गया है। जानकारी के अनुसार विवेक अपने परिजनों के साथ कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने चिरांद के बंगाली बाबा घाट गया हुआ था। स्नान करने के बाद अपने परिजनों के साथ बाहर आ गया तभी उसके गांव का मित्र सुजीत उसे दिख गया और वह सुजीत के साथ दुबारा स्नान करने गंगा नदी में प्रवेश कर गया। स्नान करने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। इसकी सूचना उसके गांव के ही मित्र सुजीत ने उसके परिजनों को दी। इसके बाद स्थानीय लोग कूदकर नदी में उसकी तलाश करने लगे। घंटों मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद परिजन उसके शव को लेकर अस्पताल गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था और कक्षा चौथी का छात्र था। उससे छोटी दो बहनें भी हैं। विवेक की मौत से पूरे गांव में मातम सा छा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।