Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Death of Shopkeeper in Nayagaon Due to Drum Explosion

नयागांव में दुकानदार का शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

नयागांव में सोमवार की शाम ड्रम फटने से एक दुकानदार उमेश ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई। 65 वर्षीय उमेश ठाकुर नयागांव...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 31 Dec 2024 09:25 PM
share Share
Follow Us on

ड्रम फट जाने से नयागांव में जख्मी दुकानदार की हो गयी मौत सोनपुर। संवाद सूत्र नयागांव थाने के नयागांव बाजार पर सोमवार की शाम ड्रम काटने के दौरान उसके अचानक फट जाने से एक दुकानदार बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे आनन- फानन में इलाज के लिए तत्काल हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। मृतक दुकानदार लगभग 65 वर्षीय उमेश ठाकुर नयागांव थाने के बहेरवा गाछी निवासी स्व. रघुनाथ ठाकुर के पुत्र बताए गए हैं। वे नयागांव बाजार स्थित अभिषेक वेरायटी कॉर्नर के संचालक थे। हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दुकानदार का शव नयागांव पहुंचते ही गांव में मातम और परिजनों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते आसपास के दर्जनों लोग एकत्र हो गए। दुकानदार की पत्नी- बच्चे और परिवार के अन्य सदस्यों का रो- रोकर बुरा हाल था। उनके रोने से माहौल काफी गमगीन हो गया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि नयागांव बाजार पर सोमवार की शाम ड्रम काटने के दौरान उसके अचानक फट जाने से अभिषेक वेरायटी कॉर्नर के संचालक उमेश ठाकुर बुरी तरह जख्मी हो गए थे। उन्हे तत्काल इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें