Hindi NewsBihar NewsChapra NewsTragic Death of Mukhiya Kamlesh Yadav Community Mourns After Postmortem

पोस्टमार्टम के बाद गांव पर शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

मांझी प्रखंड की मुबारकपुर पंचायत के उप मुखिया कमलेश यादव का शव शनिवार को उनके पैतृक आवास पर पहुंचा, जिससे कोहराम मच गया। महिलाओं के रोने से माहौल गमगीन हो गया। उनका दाह संस्कार स्थानीय ड्यूमाइगढ घाट...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 8 March 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
पोस्टमार्टम के बाद गांव पर शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

दाउदपुर(मांझी)। मांझी प्रखंड की मुबारकपुर पंचायत के उप मुखिया कमलेश यादव का पोस्टमार्टम के बाद जब शव शनिवार को ज्योहीं उनके पैतृक आवास सिधरिया टोला पहुंचा में कोहराम मच गया। महिलाओं के रुदन क्रन्दन व रिश्तेदारों के दहाड़ मार कर रोने से मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। दोपहर बाद स्थानीय ड्यूमाइगढ घाट पर उनका दाह संस्कार सम्पन्न हो गया। मुखाग्नि मृतक के बड़े पुत्र राजवीर ने दी। दाह संस्कार के मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों व रिश्तेदारों के अलावा सीओ सौरभ अभिषेक,प्रशिक्षु आईपीएस संकेत कुमार , थानाध्यक्ष अमित कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे। बताते चलें कि 2 मार्च को कोडर टोला में आयोजित एक शादी समारोह से वापस लौटते समय अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया था व शुक्रवार को पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। इस मामले में पुलिस ने स्थानीय मुखियापति विजय यादव समेत चार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें